The Chopal

Toll Tax : भारत की सड़कों पर नहीं होगा अब कोई टोल टैक्स, वाहन चालकों के लिए बड़ी खुशखबरी, जाने अपडेट

   Follow Us On   follow Us on
भारत की सड़कों पर नहीं होगा अब कोई टोल टैक्स

THE CHOPAL - आने वाले वक्त में देश में कोई टोल भी प्लाजा नहीं होगा। सरकार कैमरों के माध्यम  स्वचालित तरीके से टोल भुगतान की योजना पर आगे भी बढ़ रही। भारत के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार तो पायलट आधार पर इसकी शुरुआत भी हो चुकी है और इससे जुड़े कानूनी बदलावों पर भी काम अभी चल भी रहा है. सरकार के अनुसार इस कदम से अब टोल भुगतान का काम बेहद तेजी से पूरा भी किया जा सकेगा और वाहनों के जाम से भी छुटकारा भी मिलेगा। बता दे की वहीं टोल को लेकर पारदर्शिता भी बनी रहेगी। सरकार की एक रिपोर्ट के अनुसार फास्टैग के कारण से टोल प्लाजा के आस पास ट्रैफिक बेहतर भी हुआ है लेकिन टोल गेट पर ट्रैफिक का दबाव भी बना हुआ है.

ALSO READ - MSP: सरसों को लेकर राजस्थान किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, MSP से ज्यादा रेट पर सरकार करेगी खरीद

सरकार की यह योजना-

भारत के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में यह कहा कि साल 2019 में सरकार ने कंपनी की ओर से फिट होने वाली नंबर प्लेट को लेकर नियम भी जारी किया था। इस कारण से पिछले 4 साल के दौरान जितने भी व्हीकल आए हैं उसमें कंपनी के द्वारा फिट की गई नंबर प्लेट लगी हैं.अब सरकार की योजना है कि टोल प्लाजा को हटाकर उनकी जगह खास कैमरे लगाए जाएं जो इन नंबर प्लेट की जानकारी लेकर इन व्हीकल से अटैच किए गए बैंक खातों से शुल्क को काट लें. इस बारे में एक पायलट प्रोजेक्ट चल रहा है और जल्द ही इसे देश भर लागू किया जा सकता है.

ALSO READ - राजस्थान में एक बार फिर आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि अलर्ट जारी, जाने अपडेट

क्या है समस्या-

केंद्रीय मंत्री ने जानकारी दी है कि इस योजना को लागू करने में सिर्फ एक समस्या है. दरअसल कानून में फिलहाल ऐसा कोई प्रावधान नहीं है जिसमें कैमरे के जरिए टोल न देने वालों पर क्या दंड लगेगा इसकी जानकारी दी गई हो। गडकरी ने कहा की योजना को लागू करने से पहले इन कानूनों को लाना होगा इसके अलावा ये भी प्रावधान बनाना होगा जिससे ऐसी कारें जिनपर खास नंबर प्लेट नहीं लगी हों वो निश्चित समय में इसे लगवा लें. इन दो कदमों के बाद कैमरे के जरिए टोल भरने की योजना को लागू किया जा सकेगा.