Weather Update: हरियाणा के 5 जिलों में होगी झमाझम बारिश, आंधी से किसानों को गेहूं में नुकसान

The Chopal, Haryana: हरियाणा के मौसम में पल-पल बदलाव आ रहा है. बीते 24 घंटे पहले जहां कई जिलों में आंधी और बारिश जैसा मौसम बना था जिसे कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई तो कहीं तेज बारिश भी देखने को मिली. आज मौसम साफ रहने का अनुमान जताया गया है. लेकिन फिर प्रदेश के पांच जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. हरियाणा के लगभग सभी जिलों में आंधी और तूफान की कोई संभावना नजर नहीं आ रही. लेकिन पंचकुला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर और करनाल में बारिश होने का पूर्वानुमान है.
2 जिलों में पड़ रही तेज गर्मी
पिछले साल की तरह इस साल भी हरियाणा के दो जिले सिरसा और हिसार गर्मी के मामले में टॉप पर बने हुए हैं. बीते एक सप्ताह से इन दोनों ही जिलों में तापमान 43 डिग्री या उससे थोड़ा अधिक पहुंच रहा है. हालांकि आज हिसार में अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को बारिश हुई जिसके चलते एक किसानों की पक्की हुई फसलों में नुकसान हुआ वहीं मंडियो में बारिश के चलते गेहूं भीग गया. बारिश के साथ तेज हवाओं के चलते किसानों की फसलों में नुकसान हुआ. वहीं तेज हवाओं से सिरसा में कई जगहों पर आगजनी से गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई.
मंडियो में उचित प्रबंध नहीं
बारिश आने के दौरान मार्केट कमेटी या आढ़तियों के पास तिरपाल ना होने के कारण मंडी में गेहूं की पड़ी ढेरीयां पानी से भीग गई. सिरसा के रुपाणा, लुदेसर और सुचान कोटली गावों में आगजनी के चलते सैकड़ो एकड़ गेहूं जलकर राख हो गई. मौसम खराब होने की खबरों के बीच किसान तेजी से खेती से जुड़े कार्य है जल्द से जल्द निपटानें का प्रयास कर रहे हैं.