The Chopal

Weather Update: मौसम बना किसानों का दुश्मन, राजस्थान से MP, बिहार तक ओलो और बारिश का कहर, पक्की फसलें तबाह

   Follow Us On   follow Us on
मौसम बना किसानों का दुश्मन

THE CHOPAL (नई दिल्ली) - पूरे देशभर में इस समय बेमौसम की बारिश के साथ ही आंधी और ओलों का कहर भी टूट रहा है। आपको बता दे की उत्तर भारत के मैदान हों या नॉर्थ ईस्ट की पहाड़ियां या फिर दक्षिण भारत का समुद्र तटीय इलाका हो, हर इलाके में इस तूफानी मौसम का कहर फिलहाल एक बराबर फिर से महसूस भी किया जा रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 18 से 20 MARCH तक उत्तर पश्चिम भारत के पश्चिमी हिमालयी जगहों , पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, UP और राजस्थान में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ काफी व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना भी है। आपको बता दे की अगले 4 दिनों के दौरान HP और उत्तराखंड में कई इलाकों पर ओले गिरने की संभावना भी है.

ALSO READ - MSP: सरसों को लेकर राजस्थान किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, MSP से ज्यादा रेट पर सरकार करेगी खरीद

आईएमडी के अनुसार -

आईएमडी के अनुसार पश्चिम और मध्य भारत के महाराष्ट्र,गुजरात, MP ,विदर्भ और छत्तीसगढ़ में 18-19 MARCH के दौरान गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना भी  है. पूर्वी MP, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में कुछ इलाकों पर 18 MARCH को ओले भी गिर सकते हैं. मौसम विभाग ने दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में 18-19 MARCH के दौरान उत्तरी आंतरिक तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक,आंध्र प्रदेश में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना भी जताई है। आपको बता दे की तटीय आंध्र प्रदेश में अलग-अलग इलाकों पर 18-19 MARCH के दौरान भारी बारिश होने की संभावना भी है। आपको बता दे की जबकि तेलंगाना में आज कई इलाकों पर भारी बारिश भी होने की उम्मीद है.

ALSO READ - Rajasthan Solar: राजस्थान के इस जिलें में लगेगा सबसे बड़ा सोलर प्लांट, राज्य में नही रहेगी बिजली की कमी

आईएमडी के अनुसार 18 से 21 MARCH के दौरान पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना भी है। आपको बता दे की 18 MARCH को बिहार और ओडिशा के कुछ इलाकों में ओले गिरने की भी संभावना भी है।अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 19-20 MARCH को और त्रिपुरा में 20 MARCH को अलग-अलग इलाकों  पर भारी बारिश होने की संभावना भी है. देश के कई इलाकों में पिछले 24 घंटे में काफी बारिश हुई. कई इलाके में आंधियां चलीं और ओले भी गिरे. असम, मेघालय, गुजरात, रतलाम और तटीय आंध्र प्रदेश में भारी बारिश भी हुई. जबकि उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, सौराष्ट्र और कच्छ, तेलंगाना, रायलसीमा, मध्य महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग जगहों पर आंधी भी देखी गई.