The Chopal

Earthquake: तुर्की-सीरिया में भूकंप के चलते अब तक 15 हजार मौतें, मलबों के नीचे दम तोड़ रही जिंदगी, बचाव कार्य जारी

   Follow Us On   follow Us on
TURKI
वहीं आप की जानकारी के लिए बता दे की तुर्की और सीरिया में अभी भी लगातार भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे हैं. यूनाइटेड स्टेस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक तुर्की के नूरदगी शहर में फिर से 4.3 की तीव्रता से आए भूकंप के झटके भी महसूस भी किये जा रहे हैं।

THE CHOPAL - आप को बता दे की तुर्की और सीरिया में भूकंप के भयानक कहर के चलते मरने वालों का आंकड़ा अब  15000 के पार पहुंच गया है. भूकंप के चलते व्यापक तबाही के बीच मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. करीब 50000 से अधिक लोग घायल भी बताए जा रहे हैं.आप को बता की काफी ज्यादा तादाद में लोग अभी भी मलबे के नीचे दबे होने के आसार हैं। तुर्की और सीरिया के आपात के समय में  भारत, चीन और अमेरिका सहित कई देशों ने मदद भी भेजी है. इसमें आप को बता दे की बचाव दल के साथ-साथ मेडिकल की सुविधा और राहत सामग्री शामिल है.

वहीं आप की जानकारी के लिए बता दे की तुर्की और सीरिया में अभी भी लगातार भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे हैं. यूनाइटेड स्टेस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक तुर्की के नूरदगी शहर में फिर से 4.3 की तीव्रता से आए भूकंप के झटके भी महसूस भी किये जा रहे हैं।  भूकंप की भयानक तबाही के चलते मलबे में फंसे लोगों के भी जिंदा होने के आसार भी हैं . दिनरात मलबे की खुदाई का काम चल रहा हैं।   वहीं बढ़ती ठंड और बर्फबारी के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।  

भूकंप से तुर्की और सीरिया में 15000 लोगों की मौत -


आंकड़ों के अनुसार तुर्की और सीरिया में मलबे के नीचे फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बचाकर बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन में लगभग एक लाख लोग जुटे हुए हैं, आप को बता दे की जिसमें अलग-अलग देशों की ट्रेंड टीमें रेस्क्यू में जुटी हुई हैं. फिर भी रेस्क्यू करने वाले लोगों की यह संख्या काफी कम भी है. आया को बता दे की लोग मलबे के अंदर से चीख रहे हैं। अधिकारियों और चिकित्सकों ने कहा कि सोमवार को आए 7.8 तीव्रता के भूकंप से तुर्की और सीरिया में 15000 लोगों की मौत हो गई है. जैसे-जैसे रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से बढ़ रहा है, वैसे मृतकों और घायलों के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं.

ALSO READ  - आम आदमी को राहत! सरकार जारी करेगी जनवरी का राशन, फ्री मिलेंगे गेहूं-चावल व चीनी, जाने कितना और कहां मिलेगा

भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार - 


विदेश मंत्रालय की ओर से बुधवार को 'ऑपरेशन दोस्त' का ब्योरा देते हुए कहा कि 10 भारतीय नागरिक भूकंप प्रभावित तुर्की के दूरदराज के इलाकों में अभी फंसे हुए हैं और एक नागरिक लापता भी है.विदेश मंत्रालय के अधिकारी के मुताबिक 10 भारतीय नागरिक सुरक्षित भी हैं. विदेश मंत्रालय के सचिव संजय वर्मा ने बताया कि तुर्की में भारतीय अपेक्षाकृत सुरक्षित भी हैं. संजय वर्मा के अनुसार सरकार तुर्की में लापता भारतीय के परिवार के सदस्यों के संपर्क में भी है.विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सोमवार के विनाशकारी भूकंप के बाद तुर्की और सीरिया में चिकित्सा आपूर्ति को देखते हुए विशेषज्ञ टीमों और उड़ानों को तैनात भी कर रहा है. 

ALSO READ - भारतीय रुपये में डॉलर के मुकाबले आई भारी कमी , सोना-चांदी में भी गिरावट दर्ज की गई