प्रदूषण के मामले में दुनिया के टॉप 20 शहरों में 15 है भारत के, पढ़िए पूरी लिस्ट

The Chopal: भारत की राजधानी दिल्ली सहित देश के कई शहरों में वायु प्रदूषण चिंता का विषय है. देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के शहरों में तो हर वर्ष ही सर्दियों के दौरान प्रदूषण काफी बढ़ जाता हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत के शहरों में वायु प्रदूषण का मामला काफी गंभीर है. रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के जो सबसे अधिक प्रदूषित शहर हैं, उनमें 15 शहर केवल भारत के ही हैं. यहीं नहीं बाकी 5 शहर में जो हैं, उनमें 3 पाकिस्तान के हैं.
स्विस एयर क्वॉलिटी टेक्नॉलजी कंपनी आईक्यू एयर की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर को माना गया है. दुनिया के सबसे प्रदूषित देशों की लिस्ट की बात की जाए तो भारत 8वें नंबर पर आता है. वहीं सबसे अधिक प्रदूषित 5 देशों में पहले स्थान पर चाड, दूसरे इराक और तीसरे पाकिस्तान आता है. चौथे नंबर पर बहरीन और 5वें पर भारत का ही पड़ोसी देश बांग्लादेश आता है. इस रिपोर्ट के अनुसार चाड का शहर एनजामेना दुनिया का 8वां सबसे प्रदूषित सिटी है.
चलिए जानते हैं, दुनिया के सबसे अधिक प्रदूषित शहरों के नंबर...
लाहौर, पाकिस्तान
होतन, चीन
भिवंडी, भारत
दिल्ली, भारत
पेशावर, पाकिस्तान
दरभंगा, भारत
असोपुर, भारत
एनजामेना, चाड
नई दिल्ली, भारत
पटना, भारत
गाजियाबाद, भारत
धौरहरा, भारत
बगदाद, इराक
छपरा, भारत
मुजफ्फरनगर, भारत
फैसलाबाद, भारत
ग्रेटर नोएडा, भारत
बहादुरगढ़, भारत
फरीदाबाद, भारत
मुजफ्फरपुर, भारत