The Chopal

किसानों के लिए ख़ुशखबरी: आगामी 35 दिनों में मिलेंगे 7621 ट्यूबवैल कनेक्शन, पढ़िए पूरी जानकारी,

हरियाणा प्रदेश किसानों के लिए बड़ी खबर है. प्रदेश के किसानों को बहुत जल्द उन्हें ट्यूबवैल कनेक्शन मिलने वाले हैं. दरअसल, राज्य सरकार अगले 35 दिन में किसानों के आवेदन पर 7621 ट्यूबवैल कनेक्शन जारी करने वाली है. वैसे अभी तक किसानों को करीब 9401 ट्यूबवैल कनेक्शन दिए जा चुके हैं. वहीं किसानों के लिए
   Follow Us On   follow Us on
किसानों के लिए ख़ुशखबरी: आगामी 35 दिनों में मिलेंगे 7621 ट्यूबवैल कनेक्शन, पढ़िए पूरी जानकारी,

हरियाणा प्रदेश किसानों के लिए बड़ी खबर है. प्रदेश के किसानों को बहुत जल्द उन्हें ट्यूबवैल कनेक्शन मिलने वाले हैं. दरअसल, राज्य सरकार अगले 35 दिन में किसानों के आवेदन पर 7621 ट्यूबवैल कनेक्शन जारी करने वाली है. वैसे अभी तक किसानों को करीब 9401 ट्यूबवैल कनेक्शन दिए जा चुके हैं.

किसानों के लिए ख़ुशखबरी: आगामी 35 दिनों में मिलेंगे 7621 ट्यूबवैल कनेक्शन, पढ़िए पूरी जानकारी,
ट्यूबवैल

वहीं किसानों के लिए पहले चरण के बाकि बचे कनेक्शन आने वाली 15 जुलाई तक देने का लक्ष्य तय किया है. बता दें कि जो किसान ट्यूबवैल कनेक्शन के लिए 1 जनवरी 2019 से पहले आवेदन कर चुके थे, उन्हें लिस्ट के अनुसार से कनेक्शन दिए जा रहे हैं. इसके पहले चरण में 17022 कनेक्शन जारी किए जाएंगे. इसके अलावा दूसरे चरण में 40 हजार आवेदकों को कनेक्शन उपलब्ध करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसे 30 जून 2022 तक पूरा किया जाएगा.

वहीं प्रदेश सरकार द्वारा इसके जरिए फसलों को पर्याप्त पानी उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है. जानकारी बता दें कि जिन क्षेत्रों में भूजल स्तर 100 फुट से ज्यादा गहराई में है, वहां ड्रिप सिस्टम को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसके लिए अनुसूचित जाति के किसानों को 80 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है.

इसके अलावा सामान्य क्षेणी के किसानों को 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाएगी. जानकारी के लिए बता दें कि जो क्षेत्र 100 फुट से कम भूजल स्तर वाले क्षेत्रों में किसानों को ट्यूबवैल कनेक्शन दिए जाएंगे. इससे अधिक गहराई वाले क्षेत्रों में ड्रिप सिंचाई सिस्टम लागू होगा.

अगर किसान मोटर पंपसेट खेतों में लगवाना चाहते हैं, तो वह शक्ति पंप, क्राम्पटन इलेट्रॉनिक, सीआरआई पंप, ड्यूक प्लास्टो, एक्वासब इंजीनियरिंग और लूबी इंडस्ट्री के 3 स्टार पंप लगवा सकते हैं. जानकारी बता दें कि प्रदेश सरकार ने सात अन्य कंपनियों के मोटर पंपसेट को अधिकृत किया है. इन कंपनियों के पंप लगाने से लेकर रिपेयर करने तक की पूरी जिम्मेदारी संबंधित कंपनी की होगी.

Weather update: हरियाणा मे कब देगा मानसून दस्तक , देखिए मानसून रिपोर्ट