Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल में भारी गिरावट के बीच पेट्रोल-डीजल की कीमतें हुई जारी

नई दिल्ली : दुनियाभर चल रही मंदी के बीच कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil Prices) में काफी गिरावट आई है. यूएस फेड के बाद बैंक ऑफ इंग्लैंड और स्विस बैंक ने भी प्रमुख ब्याज दर में इजाफा हुआ है. इससे मंदी को लेकर चिंताएं बढ़ती जा रही हैं. सप्ताह के आखिरी कारोबार दिन शुक्रवार को ब्रेंट ऑयल 4.21 फीसदी और 3.81 डॉलर की भारी गिरावट के साथ 86.65 डॉलर प्रति बैरल पर रुका हुआ है. वहीं, क्रूड ऑयल WTI 80 डॉलर के नीचे आ चुका है. इसका वायदा भाव शुक्रवार को 4.86 फीसदी या 4.06 डॉलर की भारी गिरावट के साथ 79.43 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हो चुका था. कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद भारत में लंबे समय से पेट्रोल-डीजल के भाव (Petrol-Diesel Price) नहीं बदले हैं.
राष्ट्रीय राजधानी में कीमतें
दिल्ली में रविवार को पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. मुंबई की बात करें, तो यहां पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, कोलकाता में रविवार को पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
विभिन्न शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
नई दिल्ली 96.72 89.62
मुंबई 106.31 94.27
कोलकाता 106.03 92.76
चेन्नई 102.63 94.24
नोएडा 96.79 89.96
लखनऊ 96.57 89.76
जयपुर 108.48 93.72
पटना 107.24 94.04
भोपाल 108.65 93.90
चंडीगढ़ 96.20 84.26
रांची 99.84 94.65
भोपाल 108.65 93.90
गांधीनगर 96.63 92.38
बेंगलुरु 101.94 87.89
गुरुग्राम 97.18 90.05
यहां एसएमएस कर जानें कीमतें
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं. पेट्रोल-डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : इस कंपनी ने उतारा ब्रॉडबैंड प्लान, मात्र ₹200 से कम में मिलेगा 3300GB तक डेटा, Jio और Airtel के उड़े होश