The Chopal

राजस्थान में शेखावाटी वासियों का सफर होगा आसान, बनेंगे फोरलेन हाईवे, सड़कें और बाईपास

Rajasthan News : राजस्थान के इस जिले के लोगों के लिए खुशखबरी सामने आई है। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शेखावाटी में 2500 करोड़ की लागत से तीन सड़क परियोजनाओं का ऐलान किया है। इन सड़कों का निर्माण होने के बाद प्रदेश की जनता का दिल्ली तक का सफर बिल्कुल आसान होने वाला है। इस योजना के लिए डीपीआर तैयार करने की अनुमति मिल गई है।

   Follow Us On   follow Us on
राजस्थान में शेखावाटी वासियों का सफर होगा आसान, बनेंगे फोरलेन हाईवे, सड़कें और बाईपास

Rajasthan News : राजस्थान के जनता को बड़ी सौगात मिली है। इसके अंतर्गत प्रदेश मे 2500 करोड़ रुपए की लागत से  प्रदेश में तीन सड़कों का निर्माण का निर्माण किया जाएगा। इस सड़कों का निर्माण हो जाने के बाद प्रदेश की जनता का दिल्ली तक का सफर बिल्कुल आसान हो जाएगा। इस परियोजना से प्रदेश की आर्थिक सहायता को काफी मजबूती मिलेगी और रोजगार के अवसर पैदा होने। इसके लिए केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्रालय ने अनुमति दे दी है। 

जयपुर में आयोजित राज्यस्तरीय निवेशक सम्मेलन में केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने इन परियोजनाओं का ऐलान किया था। इन नए प्रोजेक्टों से झुंझुनूं, चूरू, सीकर व नीमकाथाना जिले के लोगों को फायदा मिल सकेगा। एनएचएआई ने इसकी कवायद शुरू कर दी है। अगले कुछ समय में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हाेगी। बाइपास बनने से इन कस्बाें के अंदर से भारी वाहनों से हाेने वाले ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी। हाईवे से गुजरने वालाें का सफर भी आसान रहेगा। 

जाम से मिलेगा छुटकारा

झुंझुनूं जिले में 1400 करोड़ की लागत से झुंझनूं-चिड़ावा-सिंघाना-पचेरी सड़क निर्माण होगा। इसके अलावा 600 करोड़ से सिंघाना-खेतड़ी-जसरापुर-नगलीसलेदी-भाटीवाड़ सड़क निर्माण को मंजूरी दी गई है। सीकर जिले में 500 करोड़ की लागत से सीकर-लक्ष्मणगढ़-फतेहपुर में बाईपास बनेगा। इससे सीकर शहर के साथ लक्ष्मणगढ़ व फतेहपुर के लोगों को जाम से राहत भी मिल सकेगी।

दिल्ली का सफर होगा आसान 

1400 करोड़ की लागत से झुंझनूं-चिड़ावा-सिंघाना-पचेरी सड़क निर्माण होने से दिल्ली तक की दूरी कम होगी। अभी नारनौल से पचेरी सीमा तक फोन लेन सड़क बनी हुई है, लेकिन झुंझुनूं की सीमा में आते ही काम अटक हुआ है।

अब इस राशि से पचेरी से चिड़ावा तक कार्य में गति आएगी। वहीं फतेहपुर से मंडावा होते हुए झुंझुनूं में काम तेज गति से चल रहा है। इसके बाद यह हाइवे सीधे दिल्ली से फतेहपुर तक मिल जाएगा। झुंझुनूं से दिल्ली जाने में समय की बचत होगी। इस मार्ग के निर्माण से झुंझुनूं के अलावा सीकर, चूरू व नीमकाथाना जिले के लोगों को फायदा मिलेगा।

कस्बों की कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा

600 करोड़ से सिंघाना-खेतड़ी-जसरापुर-नगलीसलेदी-भाटीवाड़ सड़क निर्माण होने से कस्बों की कनेक्टीविटी और बेहतर हो सकेगी। इस मार्ग के बनने से शेखावाटी के हजारों लोगों को सीधे तौर पर फायदा मिलेगा। यह मार्ग अभी भी है, लेकिन इसकी हालत जर्जर है। इसके बाद खेतड़ी से भाटीवाड़ तक सीधा रोड मिल जाएगा। फिर इस रोड से गुढ़ागौड़जी वाले मार्ग में मिल जाएगा। इससे क्षेत्र का विकास होगा।