The Chopal

Most Polluted Cities : दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहर, लिस्ट में भारत की ये सिटी भी शामिल

पूरी दुनिया में विकास के नाम पर लगातार प्रदूषण को बढ़ावा मिल रहा है।  भारत समेत दुनिया के अलग-अलग शहरों में लोगों को वायु प्रदूषण की वजह से सांस लेने में भी तकलीफ का सामना कर रहा है. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत देश के कई शहरों की हवा इन दिनों बेहद ही जहरीली हो गई है.
   Follow Us On   follow Us on
Most Polluted Cities : दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहर, लिस्ट में भारत की ये सिटी भी शामिल

The Chopal : पूरी दुनिया में विकास के नाम पर लगातार प्रदूषण को बढ़ावा मिल रहा है।  भारत समेत दुनिया के अलग-अलग शहरों में लोगों को वायु प्रदूषण की वजह से सांस लेने में भी तकलीफ का सामना कर रहा है. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत देश के कई शहरों की हवा इन दिनों बेहद ही जहरीली हो गई है. इस दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट (most polluted cities in the world) जारी हो गई है. इस लिस्ट में दिल्ली पहले स्थान पर है, दूसरे स्थान पर पाकिस्तान का लाहौर शहर है. टॉप 5 सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में तीन भारतीय शहर हैं.

दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों (most polluted cities in the world) की लिस्ट को स्विस ग्रुप आईक्यूएयर (AQI) की तरफ जारी किया गया है. ये ग्रुप वायु प्रदूषण के आधार पर एयर क्वालिटी इंडेक्स तैयार करता है. लिस्ट के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली, मुंबई और कोलकाता 10 सबसे खराब आबोहवा वाले शहरों में शामिल हैं. 

ये है दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहर 

-519 एक्यूआई (AQI) के साथ दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर है. 
-इसके बाद दूसरे स्थान पर 283 एक्यूआई के साथ पाकिस्तान का लाहौर है. -फिर 185 एक्यूआई के साथ कोलकाता तीसरे स्थान पर है. 
-इसके बाद चौथे स्थान पर मुंबई का नंबर आता है, जहां एक्यूआई 173 रिकॉर्ड किया गया. 
-पांचवें नंबर पर खाड़ी देश कुवैत की राजधानी कुवैत सिटी है, जहां आईक्यूएयर ने 165 एक्यूआई रिकॉर्ड किया. 
-बांग्लादेश की राजधानी ढाका को छठे स्थान पर रखा गया है, जहां एक्यूआई 159 है. 
-मिडिल ईस्ट के एक और देश इराक की राजधानी बगदाद को सातवां स्थान मिला है, जहां की हवा की गुणवत्ता 158 पर है.
-इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता 158 एक्यूआई के साथ आठवें 
-कतर की राजधानी दोहा 153 एक्यूआई के साथ नौवें और 
-चीन का वुहान शहर 153 एक्यूआई के साथ 10वें स्थान पर रहे हैं. 
इन सभी शहरों में रहने वाले लोगों को सांस लेने में तकलीफ (Shortness of breath) का सामना करना पड़ रहा है. 

ये पढ़ें - UP News : उत्तर प्रदेश में पौधों को परोसी जा रही हैं शराब, किसान क्यू कर रहे हैं शराब का कर रहे स्प्रे