The Chopal

NCR: फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद के बीच यात्रा को आसान करेगा ये बड़ा प्रोजेक्ट, 2431 करोड़ रुपये होंगे खर्च

Faridabad Noida Ghaziabad Connectivity : हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बीच का सफर अब बिल्कुल आसान होने वाला है। लोगों को जाम से राहत दिलाने के लिए सरकार ने शानदार प्रोजेक्ट बनाकर तैयार किया है। जिसके तहत हरियाणा के फरीदाबाद से लेकर यूपी के नोएडा और गाजियाबाद तक लोगों को किसी भी तरह के ट्रैफिक जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। लोगों का जाम में फसकर समय बिल्कुल खराब नहीं होगा।

   Follow Us On   follow Us on
NCR: फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद के बीच यात्रा को आसान करेगा ये बड़ा प्रोजेक्ट, 2431 करोड़ रुपये होंगे खर्च

Delhi Gurugram Connectivity : हरियाणा और यूपी के बीच के सफर को आसान बनाने के लिए सरकार ने एक शानदार प्रोजेक्ट तैयार किया है। जिसके अंतर्गत हरियाणा के फरीदाबाद और यूपी के नोएडा व गाजियाबाद बनाया जाने वाला यह प्रोजेक्ट जल्द ही सिरे चढ़ने वाला है। सरकार ने इसके लिए कवायद शुरू कर दी है। 2431 करोड रुपए की लागत से ये दोनों प्रोजेक्ट मूर्त रूप लेने वाले हैं। 

फरीदाबाद व गुरुग्राम से अधिकतर लोगों को आवागमन नोएडा की ओर रहता है। फिलहाल यह स्थिति है कि गुरुग्राम से नोएडा के लिए करीब दो घंटे से अधिक तथा फरीदाबाद से नोएडा की दूरी करीब 40 किलोमीटर की है। ऐसे में आमजन को रोजाना सड़कों पर जाम की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।

जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने एफएमडीए और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों संग दोनों परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद रूट प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू करने की रूपरेखा तैयार कर ली गई है।

जिसके बनने से फरीदाबाद से नोएडा की दूरी महज 10 किलोमीटर की रह जाएगी और लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। करीब 900 करोड़ की राशि से फरीदाबाद-नोएडा के इस एफएनजी मार्ग की कनेक्टिविटी फरीदाबाद स्थित अमृता अस्पताल के पास से शुरू होकर नोएडा के सेक्टर-168 तक रहेगी। वहीं पूर्व से पश्चिम शहर की सीधी कनेक्टिविटी होने से बनने से गुरुग्राम तक के लोगों को एफएनजी से सीधा लाभ पहुंचेगा।

पूर्व-पश्चिमी शहर की कनेक्टिविटी

शहरी क्षेत्र को जाम मुक्त बनाने वाली पूर्वी शहर की पश्चिमी शहर से कनेक्टिविटी की दिशा में भी काम हो रहा है। इस परियोजना का उद्देश्य नहर पार ग्रेटर फरीदाबाद के एरिया को एनआईटी के आखिरी छोर से जाममुक्त कनेक्ट करना है। इसके तहत दो रूट प्रस्तावित हैं जिसमें एक बाटा चौक तथा बडख़ल का रूट शामिल है।

बाटा रूट

बाटा रूट पर चार फ्लाइओवर जो मस्जिद चौक, प्याली चौक, हार्डवेयर चौक तथा 15-15ए डीसी रेजिडेंस रोड से इंडियन आयल चौक फ्लाईओवर का निर्माण प्रस्तावित है। वहीं इस रूट पर मस्जिद चौक मुल्ला होटल पर एक कनेक्टिंग फ्लाईओवर तथा गुडईयर चौक, बाटा चौक (दिल्ली साइड) एवं बीपीटीपी चौक बाईपास रोड पर तीन यू-टर्न और नेशनल हाईवे पर एक अंडरपास का निर्माण प्रस्तावित है।

इस रूट के निर्माण के बाद नहर पार से गुरुग्राम मोड़ तक पहुंचने का समय केवल 10 मिनट ही रहेगा जिस पर अभी 40 से 45 मिनट लगते हैं। यह नौ किलोमीटर लंबा रूट छह लेन का होगा जिसके निर्माण पर करीब 683 करोड़ रूपए का खर्च होगा।

बड़खल रूट

बड़खल रूट पर भी कार्य की शुरूआत होगी जिसमें पांच फ्लाइओवर, पांच एलिवेटेड यू-टर्न और एक कनेक्टिंग फ्लाइओवर का निर्माण प्रस्तावित है। इस रूट पर गुरुग्राम मोड़, सैनिक कालोनी टी पाइंट, बड़खल गांव, अनखीर चौक तथा 28-29 तिरंगा रोड पर फ्लाइओवर तथा गुरुग्राम मोड़।

सैनिक कालोनी टी पाइंट, नेशनल हाईवे पर दिल्ली एवं मथुरा साइड और बाईपास रोड सेक्टर-29 रेडलाइट दिल्ली पल्ला की ओर एलिवेटेड यू टर्न का निर्माण किया जाएगा।
इसी के साथ अनखीर चौक पर एक कनेक्टिंग फ्लाइओवर का निर्माण भी प्रस्तावित है। इस आठ किलोमीटर लंबे रूट पर करीब 849 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके साथ, अप्रोच रोड, सर्विस रोड और ड्रेनेज सुविधाओं को पूरा किया जाना है।