The Chopal

Rajasthan Weather : राजस्थान में दिवाली बाद अचानक से बदला मौसम, जानिए अगले 3-4 दिन का हाल

Rajasthan Mausam : दिवाली से ही राजस्थान में मौसम बदल गया है। कोहरे से ठंड लगती है। आसमान में सुबह से हल्के बादल भी देखने को मिले हैं। मौसम विभाग ने अगले तीन से चार दिनों का मौसम बताया है। नीचे खबर में अपने शहर का मौसम समाचार पढ़ें- 

   Follow Us On   follow Us on
Rajasthan Weather: Weather changed suddenly after Diwali in Rajasthan, know the condition of next 3-4 days

Rajasthan Mausam : दिवाली के बाद राजस्थान का मौसम अचानक बदल गया है। सर्दी तेज है। पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद मौसम में हुई परिवर्तन की वजह से सर्दी का अनुभव बना रहा।  कोहरे की मार से लोगों ने खुली गाडिय़ां चलाने के लिए शॉल और जैकेट पहनना शुरू कर दिया है।

पश्चिमी विक्षोभ के कारण जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर,जयपुर,माउंट आबू में न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज हुई. तो वहीं संगरिया 13.3, पिलानी 12.1, भीलवाड़ा 12.9, सिरोही 10.9, श्रीगंगानगर 13.1डिग्री तापमान दर्ज हुआ.कोहरा से विजिबिलिटी का स्तर भी गिर गया है । राजधानी समेत कई जिलों में विजिबिलिटी 200 से 300 मीटर रहा। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, अलवर, सीकर समेत कुछ शहरों में सुबह-शाम हल्की सर्द हवाएं चलेंगी। इसी के साथ अगले 3-4 दिनों तक कोहरा छाने के भी आसार नजर आ रहे हैं।

ये पढ़ें - UP के इस जिले में 3 हजार बीघे जमीन से हटाया जाएगा अवैध कब्जा, चलेगा बुलडोजर

रात का पारा तेजी से गिर रहा 

कई इलाकों में सर्द भरी हवाओं की वजह से दिन और रात का पारा तेजी से गिर रहा है। राजधानी जयपुर सहित कई शहरों में क बढ़ती ठंड से तापमान में 3 से 4  डिग्री तक गिरावट दर्ज हुई। उल्लेखनीय है कि दिवाली से पहले प्रदेश में न्यूनतम तापमान 19 से 22डिग्री के बीच बना हुआ था, लेकिन दिवाली के बाद 14 डिग्री से भी नीचे आ गया है। राजधानी समेत कई शहरों में सुबह कोहरे के वजह से धूप भी देरी से निकली। बीते 24 घंटे में मौसम में हुए बदलाव से सर्दी का सितम शुरू हो गया।

धुंए से पॉल्यूशन लेवल बढ़ा 

राजस्थान में अचानक हुए मौसम में परिवर्तन के से ठंड बढ़ती जाएगी और न्यूनतम तापमान में और भी गिरावट की  सम्भावना है। साथ-साथ अगले कुछ दिन घना कोहरा छाने के भी आसार हैं, लेकिन बारिश होने की कोई सम्भावना नहीं है। मौसम विभाम के अनुसार तीन-चार दिन मौसम साफ रहेगा लेकिन उत्तर भारत से ठंडी हवाएं चलेंगी। प्रदेश में हल्की सर्द हवाएं चलेंगी।  पटाखों के धुंए से पॉल्यूशन लेवल और बढ़ गया.कुछ समय पहले ही  प्रदूषण लेवल कम हुआ था लेकिन पटाखों के धुंए से पॉल्यूशन लेवल बढ़ गया है। 

ये पढ़ें - NCR में बनेगा एक और नया एक्सप्रेसवे, करोड़ो होंगे खर्च, कई राज्यों को होगा फायदा