The Chopal

5 फिल्में हुईं फ्लॉप होने के बाद 21 साल बड़े एक्टर से किया रोमांस, रातोंरात बन गईं सुपरस्टार

   Follow Us On   follow Us on
yh

The Chopal: वह लड़की जो सिर्फ 16 साल की थीं. मराठी ब्राह्मण परिवार में पली-बढ़ी थीं, उनके घर एक दिन अचानक राजश्री प्रोडक्शन वाले फिल्म का ऑफर लेकर पहुंच गए. लड़की ने 12वीं के एग्जाम दिए थे. वे छुट्टियां एन्जॉय कर रही थीं. लड़की के घरवाले बेटी के फिल्मों में काम करने के सख्त खिलाफ थे, पर राजश्री प्रोडक्शन ने किसी तरह घरवालों को मना लिया. यह खूबसूरत लड़की कोई और नहीं, माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) थीं.

राजश्री प्रोडक्शन में माधुरी की बहन की दोस्त के पिता काम करते थे, जिनके जरिये उनसे संपर्क हो पाया. माधुरी ने पहली फिल्म 'अबोध' में भोली-भाली लड़की का किरदार निभाया था. फिल्म फ्लॉप हो गई, पर उन्होंने अपने टैलेंट ने लोगों का ध्यान खींचा. खबरों की मानें, तो माधुरी दीक्षित 'अबोध' के फ्लॉप होने के बाद एक्टिंग से दूर जाना चाहती थीं. उन्होंने कॉलेज में दाखिला भी ले लिया था, पर उनके आगे बड़ी-बड़ी फिल्मों की लाइन लगने लगी. उन्होंने 6 महीने में ही कॉलेज छोड़ा और एक्टिंग को करियर बनाने का फैसला किया. 

sd

माधुरी की फिल्म 'तेजाब' की रिलीज के बाद उनकी गिनती टॉप एक्ट्रेस में होने लगीं. गाने 'एक दो तीन' पर आइकॉनिक डांस काफी लोकप्रिय हुआ. वह फिल्म की सफलता का मजा लेने दोस्तों के साथ बुर्का पहनकर थियेटर भी गई थीं. वे आगे की सीट पर बैठी थीं. फिल्म 'एक दो तीन' गाने के साथ शुरू हुई और लोग खुशी से झूम उठे. वे खुशी से स्टेज पर सिक्के फेंकने लगें जो आगे बैठी माधुरी के सिर पर भी लग रहे थे. 

माधुरी 'तेजाब' से रातोंरात स्टार बन गई थीं. राह चलते लोग उन्हें पहचानने लगे थे. फिल्म 'दिल' ने उन्हें 90 के दौर की टॉप एक्ट्रेस बना दिया. 56 साल की माधुरी दीक्षित ने 17 अक्टूबर 1999 को डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी की थी, हालांकि शादी के बाद फिल्मों में वे कम दिखने लगीं. वे पिछले काफी वक्त से रियलिटी डांस शोज को जज कर रही हैं. उन्होंने अपनी पिछली सीरीज 'द फेम गेम' और फिल्म 'मजा मा' में चैलेंजिंग रोल निभाया था. माधुरी दो बेटों की मां हैं, पर उनका जादू दर्शकों पर कम नहीं हुआ है. 

'अबोध' के बाद माधुरी की 'स्वाति', 'मानव हत्या', 'हिफाजत' और 'उत्तर दक्षिण' नाम की फिल्में रिलीज हुईं जो बॉक्स ऑफिस पर पिट गईं. एक्ट्रेस की शुरुआती 5 फिल्में फ्लॉप हो चुकी थीं. फिर उन्होंने एक्टर विनोद खन्ना के साथ फिल्म 'दयावान' में काम किया, जो उनकी पहली हिट साबित हुई. फिल्म में 21 साल बड़े विनोद के साथ उनका रोमांस छा गया. इस फिल्म से माधुरी की किस्मत पलटी. 

ये पढ़ें: क्या इन्वर्टर AC में स्टेबलाइजर की जरूरत होती है? अधिकतर लोग नहीं जानते

News Hub