The Chopal

कैटरीना कैफ बिल्कुल मिलती है शक्ल, जैसे हो जुड़वां बहनें, कोई भी खा सकता है धोखा

Katrina Kaif Doppelganger : आपने बॉलीवुड सेलेब्स के कई हमशक्ल देखे होंगे, पर कैटरीना कैफ की हमशक्ल अलीना राय को देखकर किसी का भी माथा चकरा सकता है. दरअसल, अलीना राय और कैटरीना कैफ इतनी ज्यादा मिलती हैं कि वे जुड़वां बहनें लगती हैं. कैटरीना के पति विक्की कौशल भी उन्हें पहचानने में धोखा खा सकते हैं.

   Follow Us On   follow Us on
kk

The Chopal: फोटो में कैटरीना कैफ जैसी दिख रही लड़की एक फेमस मॉडल और एक्ट्रेस हैं, जो कुछ फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं. वे कुदरती रूप से कैटरीना कैफ से इतनी मिलती हैं कि वे सगी बहनें लगती हैं. पहली नजर में उनके बीच फर्क कर पाना मुश्किल हो सकता है. अलीना राय सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं. लाखों लोग उन्हें फॉलो करते हैं.

अलीना राय बिल्कुल कैटरीना कैफ जैसी लगती हैं. फिल्म निर्माताओं ने भी उनकी पॉपुलैरिटी को भुनाया और उन्हें कुछ फिल्मों में काम दिया. वे 28 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म 'रोश' में मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती के साथ नजर आ रही हैं. वे इससे पहले 'लखनऊ जंक्शन' में भी नजर आई थीं. वे बादशाह के म्यूजिक वीडियो 'कमाल' में भी दिखी थीं. दर्शकों से उन्हें काफी प्यार मिला है. 

अलीना राय ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि वे अपने और कैटरीना के बीच समानता को पहचान नहीं पातीं. उन्होंने कहा था, 'हम दोनों अलग-अलग शख्सियत हैं. मुझे यकीन है कि लोग वक्त के साथ इसका सम्मान करेंगे. मैं 'डोपलगैंगर' शब्द को लेकर असहज हूं. सिर्फ एक-जैसा दिखने की वजह से हमें जज नहीं करना चाहिए. हम सभी में सूरत के अलावा भी बहुत कुछ है.' 

hjjj

कैटरीना कैफ की बात करें, तो वे अगली बार 'टाइगर 3' में नजर आएंगी जो इसी साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी. 39 साल की एक्ट्रेस ने साल 2021 में विक्की कौशल से शादी की थी. 35 साल के विक्की अगली बार 'सैम बहादुर' में नजर आएंगे, जिसे इसी साल 1 दिसंबर को रिलीज करने की योजना है. 

कैटरीना कैफ से सूरत मिलने की वजह से अलीना राय की सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग है. वे टिकटॉक के जरिये लोगों की नजरों में आई थीं, जहां वे अपने वीडियो पोस्ट करती थीं. अलीना के इंस्टाग्राम पर 10 लाख फॉलोअर्स हैं.

jjjk

अलीना राय इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं, जहां वे तरह-तरह के वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं. लोग उनकी फोटोज पर कमेंट करके बताते हैं कि वे कैटरीना कैफ से कितनी मिलती हैं. अलीना की एक पोस्ट पर उनके फैन ने लिखा, 'आप बिल्कुल कैटरीना कैफ जैसी लगती हो.' 

ये पढ़ें: क्या इन्वर्टर AC में स्टेबलाइजर की जरूरत होती है? अधिकतर लोग नहीं जानते

News Hub