The Chopal

मोदी सरकार के इस कदम से आम आदमी को राहत, 2023 तक देश में दालें होगी सस्ती

   Follow Us On   follow Us on
Pulses Price,Pulses Production in india, Pulses Price List Today 2022, Pulses price List Today, Pulses price in India, Pulses Price List Today per kg, Dal rate Today, Dal price 1kg, All Dal Price in India per kg today 2022, Price of pulses in India per kg,दालों की कीमत, भारत में दालों का उत्पादन, दालों की कीमत सूची आज 2022, दालों की कीमत सूची आज, भारत में दालों की कीमत, दालों की कीमत सूची आज प्रति किलो, दाल की कीमत आज, दाल की कीमत 1 किलो, भारत में सभी दाल की कीमत आज 2022, कीमत भारत में दालों की प्रति किग्रा"

Pulses Production In India: दाल को विदेशों से एक्सपोर्ट करना देश की केंद्र सरकार के लिए बेहद गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है. देश की घरेलू मांग को पूरा करने हर साल लाखों टन दाल विदेश से इंपोर्ट भी करनी पड़ती है. देश में मार्केट के जानकारों का कहना है कि देश में दालों का उत्पादन ठीक ठाक ही होता है. लेकिन ज्यादा आबादी वाला देश होने के कारण यह उत्पादन कम पड़ जाता है. भारत में लोग दालों के खाने के शौकीन ज्यादा हैं. उतनी ज्यादा मात्रा में दालों की बुआई नहीं हो पाती है. केंद्र सरकार ने इसी कारण दालों के उत्पादन को बढ़ावा देने और कीमतों को नियंत्रण में लाने पर ज्यादा काम शुरू कर दिया है. 

देश में दो सूत्रीय योजना से भाव नियंत्रित करेंगी सरकार  

दालों की बढ़ती कीमतों से खुद केंद्र सरकार चिंतित भी है. इस पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार अब दो सूत्रीय योजना पर काम करने की प्लानिंग कर रही है. गुरुवार को इस संबंध में व्यापारिक संगठनों और केंद्र सरकार के सीनियर अधिकारियों की बैठक भी हुई. बैठक में बढ़ती दालों की कीमतों को कम करने पर मंथन किया गया. केंद्र सरकार ने संकेत दिया है कि दालों के घरेलू उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा, साथ ही दालों के आयात करने की प्रक्रिया को और सरल भी बना दिया जाएगा. मंत्रालय की कोशिश है कि अगले साल तक दालों का उत्पादन बढ़े और अधिक दाल आयात भी कर ली जाएं तो देश में दालों की कीमतें नियंत्रित होंगी. 

देशों में दालों के उत्पादन में रखी जा रही नजर

केंद्र सरकार अलग अलग देश में हो रहे दाल उत्पादन पर भी नजर रखा रही हैं. म्यामांर में दाल उत्पादन बढ़ने के संकेत मिले हैं. इसके अलावा अफ्रीकी देशों में दालों की बुवाई एरिया में वृद्धि की रिपोर्ट सामने अब आ रही हैं. दलहन का पूरा ब्यौरा अगस्त, 2023 से ही उपलब्ध होगा. दालों के आयात करने की व्यवस्था को और सरल किया जा रहा है. केंद्र सरकार के अधिकारियों का कहना है कि भारत में इस साल दाल की पैदावार भी अच्छी हुई है. यहां भी उत्पादन ठीक होने की उम्मीद भी है. 

वर्ष 2023 में दालों के दाम होंगे सस्ते 

उपभोक्ता मामलों के विभाग के सचिव रोहित कुमार सिंह ने दलहन संघों के साथ बैठक भी की. बैठम में उन्होंने कहा कि एक्सपोर्टर को दालों के आयात करने में किसी तरह की दिक्कत भी नहीं होने दी जाएगी. सरकार की पूरी कोशिश है कि वर्ष 2023 में देश में सस्ती कीमतों पर दाल भी उपलब्ध हो. बता दें कि भारत में दाल की मांग और सप्लाई में करीब 25 लाख टन का अंतर है. यानि देश मेें 25 लाख टन विदेशों से एक्सपोर्ट की जाती है. घरेलू उत्पादन बढ़ाकर इसी अंतर को कम करने की कोशिश में केंद्र सरकार भी जुटी है. 

ऐसी व्यापार से जुड़ी ताजा और बेहतरीन खबरों के लिए यहाँ टच करें