The Chopal

Business Idea : आप करे इस पेड़ की खेती, आपको बना देगी करोड़पति, जाने कितनी होगी कमाई

   Follow Us On   follow Us on
आप करे इस पेड़ की खेती, आपको बना देगी करोड़पति

THE CHOPAL: भारत में पिछले कुछ वर्षों में किसानों के बीच जागरूकता में तेजी से इजाफा भी हुआ है. अब वे पारंपरिक खेती से इतर नए जमाने की फसलों की भी किसानी करने लगे हैं. किसानों के बीच मुनाफेदार पौधों की खेती का भी चलन तेजी से बढ़ा है. इसी तरह का एक पौधा है सफेदा, जिसकी खेती कर किसान आराम से लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें - बड़ी खबर! मुख्यमंत्री गहलोत की कुर्सी नीचे मिला 2 हजार के नोटों का भंडार, BJP ने भ्रष्टाचार बता राजस्थान कॉंग्रेस को घेरा
 

इन कार्यों में इस्तेमाल होता है ये पेड़-

सफेदा (यूकेलिप्टस) की लकड़ी फर्नीचर, ईंधन तथा कागज की लुगदी बनाने के काम आती है. यह पौधा तकरीबन 5 से 8 साल में एक पेड़ के तौर पर विकसित होता है. हालांकि, इस पौधे की खेती करने वाले किसान बताते हैं दीमक की वजह से इस फसल को बेहद नुकसान होता है. इसके अलावा पौधों में गांठ बनने की समस्या भी सामने आती है. ऐसे में विशेषज्ञों की सलाह से किसानों को समय-समय पर कीट और रोगों से रोकथाम के लिए उपाय तलाशने चाहिए.

ये जलवायु उपयुक्त-

इसके पौधों को उन क्षेत्रों में लगाने की सलाह दी जाती है, जिन क्षेत्रों का तापमान तकरीबन 30 से 35 डिग्री के आसपास हो. साथ ही जिस खेत में आप सफेदा के पौधों को लगा रहे हैं वहां ठीक-ठाक जल निकासी की व्यवस्था होनी चाहिए. पौधों के विकास के लिए दोमट मिट्टी में सबसे ज्यादा उपयुक्त मानी जाती है.  

इसके लिए खेत करें तैयार-

सफेदा के पौधे लगाने के लिए सबसे पहले खेतों की जुताई कर लें. जुताई करने के बाद मिट्टी को अच्छी तरह से समतल कर लें. खेत समतल होने के बाद 5 फिट की दूरी पर एक फिट चौड़ाई और गहराई के गड्डे तैयार कर लें. प्रत्येक पंक्तियों के बीच 5 से 6 फिट की दूरी जरूर रखें. बता दें कि इस पौधे  के बीच आप अंतरफसली फसलों की खेती कर अच्छा-खासा मुनाफा कमा सकते हैं.

इतनी होगी आय-

सफेदा लकड़ियों को बेच कर आराम से 70-80 लाख की आय हो सकती है. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर खेतों में पौधे सघन लगाए गए हैं तो इसकी लकड़ियों का उपयोग चौथे वर्ष से भी करना शुरू कर सकते हैं.