The Chopal

Neha Choudhary ka Dance: डांस स्टेज पर नेहा ने लाल होठों से दिए गजब के एक्सप्रेशन

Neha Choudhary ka Dance :देसी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) और गोरी नागोरी का डांस तो आपने खूब देखा होगा। इस डांसर वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं। अब ऐसी ही एक और डांसर की एंट्री हो गया है। इस डांसर का नाम है नेहा चौधरी। सपना चौधरी से शरीर में भारी नेहा (Neha Choudhary New Dance) अपने डांस स्टेप्स के कारण खूब चर्चा में है।
   Follow Us On   follow Us on
Neha Choudhary ka Dance: डांस स्टेज पर नेहा ने लाल होठों से दिए गजब के एक्सप्रेशन

Dance video Viral: नेहा चौधरी की मदमस्त अदाएं और स्टेज तोड़ू डांस स्टेप (Dance Staps) देख हर कोई उन पर घायल हो जाता है। नेहा जब स्टेज पर जाती हैं वैसे ही लोगों के दिलों का तापमान बढ़ना शुरू हो जाता है। 

नेहा चौधरी डांस करते हुए इतने गजब के एक्सप्रेशन देती हैं, जिसे देख युवाओं से लेकर बुजुर्ग के भी पसीने छूटने लगते हैं । वहीं, नेहा चौधरी की फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है और वो अपने डांस का जलवा दिखा कर लोगों को अपना शिकार बना लेती है।

टाइट फिटिंग के सूट में लगाए ठुमके

इन दिनों एक बार फिर नेहा चौधरी का डांस (Dance Video) सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलता नजर आ रहा है। इस वीडियो में डांसर टाइट फिटिंग के ओरेंज सूट में नजर आ रही हैं। जिसमें काफी खूबसूरत लग रही है। नेहा हरियाणवी गानें पर डांस पर स्टेज शो (Stage Dance) कर रही है और वो अपने इस डांस में गदर मचा रही हैं। साथ ही नेहा चौधरी के लटके-झटके देख वहां मौजूद लोग खूब इंजॉय कर रहे हैं।  

नेहा ने होठों पर फेरी जीभ

वायरल हो रहे इस डांस वीडियो में नेहा चौधरी (Dance Viral) होठों पर जीभ फेरती दिख रही है और लोगों के दिलों पर कहर ढ़हा रही है। नेहा के इस डांस को अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं। 


पहली बार नहीं है जब नेहा चौधरी का वीडियो वायरल ( Dance video Viral) होता दिख रहा है। इससे पहले भी इस डांसर के कई वीडियो जमकर वायरल हुए हैं।सोशल मीडिया पर नेहा को हजारों लोग फॉलो करते हैं। नेहा चौधरी ने बेहद कम समय में अपने डांस डांस के जरिये अपनी अलग पहचान बनाई है। आज नेहा चौधरी के स्टेज शो में सपना चौधरी की तहर ही भीड़ पहुंचती है।