The Chopal

Rajasthan: राजस्थान के किसान ने किया अनोखा प्रयोग, गेहूं के बाल की लम्बाई 9 इंच, देखने को खेत में लोगो का जमावड़ा

   Follow Us On   follow Us on
गेहूं के बाल की लम्बाई 9 इंच, देखने को खेत में लोगो का जमावड़ा

THE CHOPAL (भरतपुर) - भारत में गेहूं की फसल एक मुख्य रबी की फसल भी है। बता दे की गेहूं में प्रोटीन की मात्रा अन्य आनाजों की तुलना में सबसे ज्यादा होती है इसलिए खाद्यान के रूप में यह बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण भी है और इसकी मांग दुनियाभर में भी रहती है। बता दे की आज के इस दौर में हर किसान अपनी फसल में नया प्रयोग करते रहते हैं। बता दे की उन्हीं में से पीपला गांव के किसान दिनेश तेंगुरिया ने गेहूं की कुदरत 8 , 9 किस्म का बीज मंगाकर गेहू की फसल तैयार की थी। बता दे की इस फसल की विशेषता यह है कि बाल की लंबाई लगभग 9 से 11 इंच है और पौधे की लंबाई 3 FEET के लगभग है। आपको बता दे की इसे देखने के लिए जिले के कृषि अधिकारियों के साथ आसपास के किसान बड़ी ज्यादा तादाद में खेत पर पहुंच भी रहे हैं। बता दे की यह किसान तुर्की से बाजरे का बीज मंगा कर 4 FEET लंबी बालों की वजह से पहले भी चर्चा में रह भी चुका है। 

ALSO READ - सरसो खरीद पर किसानों को राहत, प्रति किसान ज्यादा खरीद करेगी सरकार, इस दिन होगी शुरू

गेहू की बाल की लंबाई 9 - 11 इंच -

दिनेश तेंगुरिया के अनुसार , ‘मैंने तुर्की से बाजरे का बीज मंगाकर फसल तैयार की थी। जिसकी बाल की लंबाई 4 फीट होने से देश से बीज खरीदने की मांग काफी आई तो एक ग्राहक से संपर्क हुआ तो उन्होंने वाराणसी के गेहूं की किस्म कुदरत 8 और 9 (Variety Nature Eight and Nine) के बारे में बताया तो मैंने प्रकाश राय रघुवंशी से 10000 रुपए क्विंटल की कीमत से इस बीज को खरीदा था। लगभग 6 हैक्टेयर भूमी में इस फसल की बुबाई भी की गई। अब तकरीबन फसल पककर तैयार भी हो चुकी है। बता दे की इस किस्म के गेंहू के बाल की लंबाई 9 से 11 इंच लंबी भी है और पौधे की कुल लंबाई 3 FEET है। बता दे की इसकी पैदावार 1 एकड़ में 100 मन के करीब है। वही अन्य किसानों के द्वारा तैयार की गई गेहूं की फसल की बाल की लंबाई 3 से 4 इंच और पेड़ की लंबाई 1 से 2 FEET होती है। 

ALSO READ - Mustard MSP: किसानों के लिए अब नया संकट, MSP से नीचे गिरे सरसों के दाम, जाने अपडेट

कृषि अधिकारी पहुंच रहे है देखने -

आपको बता दे की इसके बारे में जानकारी मिलते ही जिले के कृषि अधिकारी खेत पर इस फसल को देखने के लिए पहुंच भी  रहे हैं। बता दे की इन्हीं के साथ आसपास के इलाके कि किसान भाई भी बड़ी ज्यादा संख्या में गेंहू की फसल को देखने आया भी रहे हैं। बता दे की 9 से 11 इंची बालों को देखने के साथ कैमरे से सेल्फी और फोटो भी ले रहे है। आपको बता दे की किसान ने फसल के लिए देखभाल के लिए चौकीदार भी रखा हुआ है और खेत के चारों ओर तारबंदी भी कर रखी है। 

ALSO RAED - LIC of India : LIC की धमाकेदार पॉलिसी, मिलेंगे 28 लाख सिर्फ 200 रूपए इन्वेस्ट करके,जाने अपडेट

बीज खरीदने के लिए करे संपर्क -

आप की जानकारी के लिए बता दे की किसान का कहना है कि इस गेहूं की किस्म से किसान को कम लागत में ज्यादा मुनाफा होगा। अगर आप भी इस बीच को खरीदना चाहते हैं तो दिए गए इस नंबर 7976110013,9785914610 पर संपर्क कर सकते हैं।