Nautapa 2023: राजस्थान में नौतपा का लेकर अलर्ट जारी, आने वाले 9 दिनों तक पड़ेगी अब भंयकर गर्मी

THE CHOPAL: राजस्थान में भंयकर गर्मी का दौर अब शुरू भी हो गया है। बता दे की तेज गर्मी के बीच मौसम में बड़ा बदलाव होने भी जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक दिन के तापमान में अब हल्की गिरावट से राहत की उम्मीद भी है। आपको बता दे की वहीं 25 मई से नौतपा भी लगेगा और रिकॉर्ड तोड़ भंयकर गर्मी दर्ज भी होगी। बता दे की सूर्य 15 दिन के लिए रोहिणी नक्षत्र में गोचर करने भी जा रहे हैं। इन्हीं 15 दिनों के पहले के 9 दिन सर्वाधिक गर्मी वाले होते भी हैं। इन दिनों को ही ही नोतापा कहा जाता है।
ये भी पढ़ें - सरसों खरीद को लेकर किसानों व पुलिस की बीच झड़प, जानें क्या है माजरा
हर वर्ष की तरह नौतपा के दौरान भंयकर गर्मी पड़ती भी है। इस बार भी यही हालात नजर भी आ रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार नौतपा को लेकर अभी आकलन भी नहीं किया गया है, जबकि ज्योतिष के मुताबिक इस बार नौतपा सभी को ताप के रख भी देगा। राजस्थान में बहुत तेजी से बदलते मौसम के बीच अब हीटवेव का प्रकोप भी ज्यादा बढ़ भी गया है। आपको बता दे की तापमान 45 से 47 डिग्री को पार भी कर रहा है। पिछले हफ्ते से भंयकर गर्मी का दौर शुरू होने से लू का रेड अलर्ट जारी भी होने की संभावना बनी भी हुई है.
रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ेगी -
पिछले वर्ष मई के पहले 15 दिन में ब्लू का ऑरेंज अलर्ट जारी भी किया गया था। उस समय गर्मी ने राजस्थान के लोगों को पसीना पसीना भी कर दिया था। आपको बता दे की अगले 2 दिन के भीतर तापमान में अब 2 डिग्री का उछाल और भी आएगा। ऐसे में कई जिलों में मई के दौरान रिकॉर्ड तोड़ भंयकर गर्मी भी पड़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे तक राजस्थान के ज्यादातर इलाकों की चपेट में भी रहेंगे। उसके बाद पश्चिमी विक्षोभ का असर से कुछ राहत मिलने की उम्मीद भी है।
ये भी पढ़ें - Price Today : आम आदमी के लिए राहत भरी खबर, इन राज्यो में सस्ते हुए पेट्रोल डीजल सस्ते
सूर्य 15 दिन के लिए रोहिणी नक्षत्र में गोचर करने भी लगता है। इन 15 दिनों के पहले के 9 दिन सर्वाधिक भंयकर गर्मी वाले भी होते हैं। इन्हीं शुरुआती 9 दिनों को नौतपा कहा जाता हैं। नौतपा के दौरान सूर्य की किरणे सीधे धरती पर प्रभाव भी डालती है। इससे भंयकर गर्मी समुंदर के पानी का वाष्पीकरण तेज होने से बादलों का निर्माण भी होता है। मानसून में अच्छी बरसात होने के आसार भी बनते हैं।
इतनी गर्मी -
वैज्ञानिक मान्यता के मुताबिक, जब सूर्य की किरण पृथ्वी पर पढ़ती भी हैं। आपको बता दे की वातावरण गर्म भी हो जाता है। इससे आंधी और तूफान की स्थिति बन भी जाती है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ग्रह और नक्षत्र की स्थिति और आमंगल और अशुभता का संकेत भी देते हैं। ज्योतिष शास्त्र में इस दौरान कोई भी शुभ काम करने की मनाई भी हैं। इसलिए इन दिनों में कुछ भी नया काम नहीं करना भी चाहिए।