The Chopal

Rajasthan News: राजस्थान में नए जिले बनाने की मांग फिर तेज, जानें असलियत में इसके कारण

   Follow Us On   follow Us on
राजस्थान में नए जिले बनाने की मांग फिर तेज

THE CHOPAL (अजमेर) - राजस्थान के पूर्व चिकित्सा मंत्री और कांग्रेस विधायक रघु शर्मा के केकड़ी को जिला बनाने की ताल ठोंकने के साथ ही अब नए जिले बनाने का लेकर एक बार फिर पिटारे से बाहर निकलभी आया है। अब नए जिलों के गठन को लेकर रिटायर्ड IAS रामलुभायाकी अध्यक्षता वाली कमेटी का कार्यकाल 14 मार्च को खत्म होने भी जा रहा है। इसलिए इस बात के कयास लगाए भी जा रहे हैं कि जल्द ही 7 नए जिले और 3 संभाग बनाने की रिपोर्ट सरकार को सौंपी भी जाएगी। 

ALSO READ - Rajasthan Mandi: राजस्थान की मंडियों में सरसों की आवक शुरू, दाम सही ना मिलने से किसान दुखी

आपको बता दे की  विधानसभा चुनाव से पहले गहलोत सरकार राजस्थान की भौगोलिक तस्वीर बदल भी  सकती है। बता दे की नए जिलों के गठन के लिए पिछले साल कमेटी भी बनाई गई थी। बाद में इसका कार्यकाल MARCH तक बढ़ा भी दिया गया था। बता दे की प्रदेश में जिलों की बात करें तो यहां एक जिले में लगभग 24 लाख की आबादी आती भी है। आप की जानकारी के लिए बता दे की राजस्थान से छोटे राज्य छत्तीसगढ़ और गुजरात में ही अब तक 33-33 जिले हो भी चुके हैं। बता दे की छत्तीसगढ़ में 9 लाख की आबादी पर एक जिला भी है। वही हरियाणा की बात करे तो 13 लाख की आबादी पर एक जिला है। ऐसे में राजस्थान के जिलों पर आबादी का बोझ कहीं अधिक भी है। प्रदेश में अब नए जिलों के मांग के पीछे बड़ा कारण यह भी है कि इन क्षेत्रों में कई गांवों की जिला मुख्यालय से दूरी 200 KM तक है। इसके लिए लोग घंटों का सफर कर काफी सारी परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। 

विधायकों का दबाव -

आपको बता की अब कांग्रेस विधायक रघु शर्मा ने नए जिले बनाने का मुद्दा उठाते हुए ‘केकड़ी’ को जिला बनाने की मांग भी काफी उठाई गई है। इससे पहले बता दे की प्रदेश में नए जिले बनाने के लिए कांग्रेस और समर्थक विधायक लगातार राजस्थान सरकार पर दबाव भी बना बना रहे हैं। बता दे कि कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत तो जिले की मांग को लेकर जूते भी नहीं पहन रहे हैं। आप की जानकारी के लिए बता दे की प्रजापत ने बालोतरा को जिला नहीं बनाने तक नंगे पैर रहने की घोषणा भी कर रखी है।  

ALSO READ - Rajasthan: राजस्थान की भरतपुर मंडी में अधिक रेटों के चलते पड़ोसी जिलों से सरसो की बंपर आवक, जानें आज का भाव

7 नए जिले और 3 संभाग सुर्खियों  -

राजस्थान प्रदेश के बजट से पहले नए जिलों की घोषणा काफी सुर्खियों में भी रही थी. हालांकि बता दे की  रामलुभाया कमेटी ने रिपोर्ट नहीं दी, लेकिन सूत्रों के अनुसार राजस्थान प्रदेश में अब नए 7 जिले और 3 सम्भाग बनाए भी जा सकते हैं। आपको बता दे की नए जिलों के नाम सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो गए हैं। इसके माध्यम से राज्य सरकार , बालोतरा, ब्यावर, भिवाड़ी, नीम का थाना, ब्यावर, कुचामन सिटी,फलौदी और  सुजानगढ को जिले बनाने भी जा रही है। आपको बता दे की क्योंकि पचास से अधिक शहरों को नया जिला बनाने की मांगें सामने भी आ रही हैं। राजनीतिक जानकारों के मुताबिक नए जिलों से जितने राजी होंगे, उसकी तुलना में नाराज होने वालों की संख्या अधिक भी हो जाएगी। 

ALSO READ - सरसो खरीद पर किसानों को राहत, प्रति किसान ज्यादा खरीद करेगी सरकार, इस दिन होगी शुरू

यह हो सकती है तस्वीर -

•जयपुर संभाग- जयपुर-दौसा-अलवर-भिवाड़ी
•बीकानेर संभाग- बीकानेर-गंगानगर-हनुमानगढ़-सुजानगढ़
•जोधपुर संभाग- जोधपुर-पाली-नागौर-फलौदी
•उदयपुर संभाग- उदयपुर-डूंगरपुर-राजसमन्द-सिरोही
•कोटा संभाग- कोटा-बूंदी-झालावाड़-बारां
•भरतपुर संभाग- भरतपुर-धौलपुर-सवाई माधोपुर-करौली
•सीकर संभाग- सीकर-झुझुनूं-चूरू- नीम का थाना
•अजमेर संभाग- अजमेर-टोंक-ब्यावर-कुचामन सिटी
•चितौड़गढ संभाग- चितौड़गढ-प्रतापगढ़-बांसवाड़ा-भीलवाड़ा
•बाड़मेर संभाग- बाड़मेर-जैसलमेर-जालौर-बालोतरा