रास्ते में मिल गया किंग कोबरा, लड़के ने चलाई गोली तो सांप ने लिया बदला, देखें विडिओ

The Chopal: रास्ते में मिल गया किंग कोबरा, लड़के ने चलाई गोली तो सांप ने लिया बदला. दुनिया में लाखों जीव पाए जाते हैं. उनमें से कई जीव शाकाहारी तो कुछ मांसाहारी होते हैं. कई जीव ऐसे होते हैं, जिन्हें देखते ही इंसान डर के मारे कांपने लगता है. इनमें से ऐसा ही एक जानवर सांप है. रेंगकर चलने वाले इस जीव की कई सारी प्रजातियां हैं.
इन्हीं में से एक प्रजाति कोबरा सांप की है, जिसे सभी सांपों में बहुत जहरीला माना जाता है. अगर किसी को रास्ते में कोबरा सांप फन फैलाए दिख जाए तो उसकी सिट्टी-पिट्टी गुम होना स्वभाविक है. लेकिन एक युवक ने कोबरा के साथ कुछ ऐसा काम किया कि उसे उसका अंजाम भुगतना पड़ गया.
Don't bring a gun to a cobra fight! 🐍 pic.twitter.com/qGshAWdjHu
— Instant Karma (@Instantregretss) December 16, 2022
सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. वीडियो में दिख रहा है कि कच्चे रास्ते में एक कोबरा सांप अपना फन फैलाए खड़ा है. उसके सामने 2 युवक गाड़ी से बाहर आकर खड़े हैं.
उनमें से एक युवक के हाथ में राफइफल है. वह उस हथियार की मदद से सांप पर 2 बार फायर करता है लेकिन उसका निशाना चूक जाता है. इससे भड़का कोबरा तेजी से दोनों युवकों की झपटता है, जिसके बाद दोनों युवक डर की वजह से चिल्लाते नजर आते हैं. इसके साथ ही वीडियो खत्म हो जाता है.
Also Read: भारत में क्यों नहीं दिखता यह सूर्यग्रहण, निंगालू क्यों बोला जाता है इसे