The Chopal

PM Awas Yojna: मोदी सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत भेजे पैसे, देखे लिस्ट

   Follow Us On   follow Us on
PM Awas Yojna:  मोदी सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत भेजे पैसे, देखे लिस्ट

THE CHOPAL- भारत की केंद्र सरकार की तरफ से कई सारी सरकारी स्कीम चली भी जा रही हैं. अब PM आवास योजना को लेकर बहुत बड़ी खुशखबरी सामने भी आ रही है. सरकार की तरफ से PM आवास योजना की राशि जारी भी कर दी गई है. अगर आपने भी इस योजना के लिए अप्लाई किया है तो चेक कर लें कि आपके खाते में किस दिन पैसा आने वाला है. देशभर में केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से PM आवास योजना का पैसा वक्त-वक्त पर जारी किया जाता है. 

ALSO READ - Monsoon 2023: IMD के अनुसार इस साल के मानसून में अल नीनो के खतरे का अलर्ट जारी, जाने किस राज्य में होगी बरसात 

355 करोड़ रुपये हुए जारी-

मध्य प्रदेश सरकार ने अब PM आवास का पैसा जारी कर दिया है. बता दें राज्य सरकार की तरफ से 355 करोड़ 34 लाख रुपये जारी किए गए हैं. इसमें से करीब 35 हजार 580 हितग्राहियों के घरों का निर्माण किया जाएगा. 

ALSO READ - Weather News: देश का मौसम विभाग इस तरह से जारी करता है बारिश का अनुमान, जानें

घर?

PM आवास योजना के माध्यम से 3 लाख से कम आय वाले कोई भी ऐसा व्यक्ति जिसके पास कोई भी आवास भी न हो, वह इसका लाभ ले भी सकता है. इसके लिए 2.50 लाख की सहायता दी जाती है. इसमें पैसे 3 किस्त में दिए जाते हैं. पहली किस्त 50 हजार की. दूसरी किस्त 1.50 लाख की. वहीं, तीसरी किस्त 50 हजार की दी जाती है.  कुल 2.50 लाख रुपए में 1 लाख राज्य सरकार देती है. वहीं, 1.50 लाख का अनुदान केंद्र सरकार देती है.

2015 में शुरू हुई थी योजना-

केंद्र सरकार की तरफ से सभी गरीबों और जरूरतमंदों को पक्का घर मिल सके, जिसके लिए ही PM आवास योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना को 25 जून 2015 को प्राधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लागू किया था. तब से लेकर अभी तक करोड़ो लोगों को अपना घर मिल चुका है.

आवेदन -

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट  pmaymis.gov.in पर जाएं
- वेबसाइट के ऊपर आपको 'Citizen Assessment' का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करें.
- यहां आपको कई ऑप्शन मिलेंगे. आप अपने रहने के हिसाब विकल्प का चयन करें.
- इसके बाद आपको आधार नंबर भरना होगा और चेक पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद एक ऑनलाइन फॉर्म खुलेगा.
- इस फॉर्म में मांगी गई जानकारी को भरें.
- आवेदन को भरने के बाद सब्मिट कर दें.
- सब्मिट करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक आवेदन क्रमांक नंबर मिलेगा. 
- इसका प्रिंट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित कर लें.

News Hub