The Chopal

RC Upadhyay Dance: दुपट्टे से घुंघट निकाल कर आरसी उपाध्याय ने लगाए एनर्जी भरे ठुमके, फैंस ने बरसाए नोट

   Follow Us On   follow Us on
RC Upadhyay Dance: दुपट्टे से घुंघट निकाल कर आरसी उपाध्याय ने लगाए एनर्जी भरे ठुमके, फैंस ने बरसाए नोट

Haryanvi Dance: हरियाणवी स्टेज डांस के मामले में सपना चौधरी के बाद आरसी उपाध्याय का नंबर आता है. यदि आप उनका डांस एक बार देख लेंगे तो  उनकी दीवानगी में उनके फैंस बन जाएंगे. उनको न्यू डांसिंग क्वीन या एनर्जी क्वीन किसी भी नाम से पुकारा जाए तो दोनों ही जचते हैं. 

सपना चौधरी की तरह ही आरसी उपाध्याय के भी डांस शो में हजारों की संख्या में भीड़ देखने के लिए पहुंच जाती है. इस भीड़ में मौजूद उनके फैंस एक झलक पाने के लिए बेताब हो उठते हैं.

आरसी उपाध्याय में अपने बेहतरीन डांस के बलबूते पर हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में अपनी एक अलग तरह से बड़ी पहचान बनाई है. डांस करते समय उनकी अदाएं और एनर्जी दोनों ही देखने के लिए बहुत बेहतरीन है. स्टेज पर कभी खड़ी होकर तो कभी बैठकर और उछल कूद के साथ डांस करते समय पूरा माहौल बना देती है. 

आरसी उपाध्याय की जबरदस्त अदाएं देखकर लोग दीवाने हो उठते हैं. उनको कमर पर हाथ रखकर नाचते हुए देखा फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहता और ऐसा डांस उनका बेहद पसंद आता है.

डांस देख भीड़ हुई बेकाबू

आरसी उपाध्याय का एक डांस वीडियो इन दिनों जमकर गदर मचा रहा है. लोग स्टेज पर उनके लटके झटके देखकर बेकाबू हो रहें हैं. खुले बालों में वह हरियाणवी पहनावे में डांस करती हुई भीड़ का भरपूर मनोरंजन कर रही है.

घुंघट निकाल कर हिलाई कमर 

 स्टेज पर डांस करने के दौरान आरसी उपाध्याय अपने दुपट्टे से घूंघट निकालकर गजब के ठुमके लगा रही है. इस तरह की धुआंधार ठुमके देखकर स्टेज के सामने बैठे युवा और बुजुर्ग दोनों को ही यह डांस पसंद आ रहा है. आरसी उपाध्याय अंगना में मोरनी गाने पर डांस कर रही है.

नोटों की हुई बारिश

आरसी उपाध्याय की बेहतरीन नाच को देखकर वहां बैठे हुए लोग उनके ऊपर नोट बरसा रहे हैं. उसे दौरान आरसी उपाध्याय के प्यारे-प्यारे इशारे फैंस का दिल जीत रहें है.

पिछले कुछ सालों से आरसी उपाध्याय इस तरह के डांस प्रोग्राम में अपनी कला का प्रदर्शन कर लगातार अपनी फैन फॉलोइंग को बढ़ा रही है. उनके वीडियो में कमेंट बॉक्स में फैंस उनको खूब प्यार दे रहें है.

News Hub