The Chopal

Mushroom: किसान साथी थोड़ी जगह में ऐसे शुरू करें मशरूम की खेती, मात्र 45 दिन के अंदर हो जायेंगे मालामाल

   Follow Us On   follow Us on
Mushroom cultivation, Oyster variety, Oyster mushroom cultivation, Subsidy, How to do mushroom cultivation, Benefits of eating mushroom, Agriculture News, Agriculture News Hindi, मशरूम की खेती, ओएस्टर किस्म, ओएस्टर मशरूम की खेती, सब्सिडी, कैसे करें मशरूम की खेती, मशरूम खाने के फायदे, कृषि न्यूज, कृषि न्यूज हिन्दी"

The Chopal, खेतीबाड़ी डेस्क:  देश छोटे और सीमांत किसानों के लिए मशरूम की खेती फायदे का सौदा साबित भी हो सकता है. मशरूम की खेती के लिए ज्यादा जमीन और पैसों की आवश्यकता नहीं होती है. अगर किसान भाई चाहें तो घर के अंदर भी इसकी खेती शुरू भी कर सकते हैं. अलग- अलग प्रदेशों में मशरूम की खेती को बढ़ाना देने के लिए राज्य सरकारों द्वार सब्सिडी भी अब दी जा रही है. ऐसे में किसान अगर मशरूम की खेती करते हैं, तो अधिक मुनाफा वह कमाएंगे.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से तस्करी कर राजस्थान पहुंची 12 करोड़ की स्मैक, ऐसे फूटा भांडा  

देश में सबसे ज्यादा मशरूम का प्रोडक्शन बिहार राज्य में होता है. पहले इस मामले में ओडिशा नंबर वन राज्य था. राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के अनुसार, साल 2021- 22 में बिहार में 28,000 टन मशरूम का उत्पादन हुआ था. यह देश में कुल मशरूम उत्पादन का 10 फीसदी से ज्यादा है. खास बात यह है कि बिहार सरकार मशरूम की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को बंपर सब्सिडी भी साथ देती है. यहां पर मशरूम की खेती करने के लिए किसानों को 75 % तक सब्सिडी दी जाती है. इसी तरह उत्तर प्रदेश सरकार भी प्रदेश में मशरूम की खेती को बढ़ा भी दे रही है. यहां पर मशरूम की खेती करने वाले किसानों को 40 % तक सब्सिडी मिलती है.

मशरूम की ओएस्टर किस्म उगाना बेहतर 

अगर किसान भाई अभी मशरूम की खेती करने का प्लान आप बना रहे हैं, तो उनके लिए ओएस्टर किस्म उगाना बेहतर भी रहेगा, क्योंकि गर्मी के मौसम में यह अच्छी तरह ग्रोथ करती है. मार्च से सितंबर महीने तक का मौसम इसकी खेती के लिए बेहतर समय होता है. इस किस्म के मशरूम का वजन 250 ग्राम तक होता है. खास बात यह है कि बुवाई करने के महज 30 से 45 दिन में इसकी फसल तैयार भी हो जाती है. इसके एक बैग से किसान भाई 150 से 200 रुपये तक की कमाई भी कर सकते हैं. वहीं, एक बैग मशरूम उगाने में लगभग 50 रुपये का खर्च आता है. अगर किसान भाई एक बैग मशरूम बेचते हैं, तो उन्हें 150 रुपये का शुद्ध मुनाफा भी होगा.

मात्र 45 दिन के अंदर ही अच्छी कमाई कर सकते हैं

मशरूम की ओएस्टर किस्म की खेती करने के लिए गेहूं के प्राली को प्रोसेस भी किया जाता है. फिर प्रोसेस्ड भूसे में ओएस्टर किस्म के बीज को बोया जाता है. इस तरह 30 से 45 दिन में मशरूम तैयार भी हो जाएगा. ओएस्टर किस्म के लिए 25 से 35 डिग्री टेंपरेचर बेहतर होता है. अगर किसान भाई इसकी खेती शुरू करते हैं, तो 45 दिन के अंदर ही अच्छी मोटी कमाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :Monsoon 2023: भारत में मानसून की दस्तक में अभी देरी, किसानों को इतने दिन अभी करना पड़ेगा इंतजार