The Chopal

Dance Video: रचना तिवारी ने मुस्कान बेबी संग डांस में उठा दिया गर्दा, पब्लिक लगी झूमने

Haryanvi Stage Program: हरियाणवी डांस इंडस्ट्री का आज के समय पूरा बोलबाला है. देश और दुनिया के हर इलाकों में हरियाणवी डांस को देखने फलों की बड़ी संख्या है. कुछ सालों पहले शुरू हुई इस इंडस्ट्री ने धमाल मचा कर रख दिया है. इसके साथ ही कुछ ऐसी हरियाणवी डांसर भी है जिन्होंने अपने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. इसमें रचना तिवारी और मुस्कान बेबी (Muskan Baby Stage Dance) का नाम भी इस लिस्ट में आता है. इन दोनों ही कलाकारों का डांस देखकर लोग मदमस्त हो जाते हैं.
   Follow Us On   follow Us on
Dance Video: रचना तिवारी ने मुस्कान बेबी संग डांस में उठा दिया गर्दा, पब्लिक लगी झूमने

Haryanvi Video: मुस्कान बेबी और रचना तिवारी (Rachana Tiwari Ka Dance) को हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में खूब पसंद किया जाता है. इन दोनों ने पिछले कुछ सालों में स्टेज प्रोग्राम में तहलका मचा दिया है. सोशल मीडिया पर आपको इन दोनों ही कलाकारों के बहुत से वीडियो मिल जाएंगे जिन्हें देखने वालों की लिस्ट बड़ी लंबी है. डांस की दीवानगी न सिर्फ हरियाणा में ही बल्कि अन्य राज्यों में भी है. फैंस हमेशा ही इन दोनों अदाकारों की एक झलक पाने के लिए बेताब हो जाते हैं. इन दोनों ही डांसर ने हरियाणवी इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाया है. यह दोनों ही कलाकार बेहतरीन डांसर के साथ-साथ खूबसूरत भी है.

डांस को देख फैंस हुए क्रेजी

इन दिनों मुस्कान बेबी और रचना तिवारी का पुराना डांस (Haryanvi Dance Video) वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे डांस को देख फैंस क्रेजी हो रहे हैं और इनकी जमकर तरीफ कर रहे है। वायरल हो रहे डांस वीडियो में मुस्कान बेबी और रचना तिवारी 'मनै नई सी बोतल ल्या मेरे बढ़िया नशा चढ़ा' (Nyi si Bottle) गाने पर डांस कर रही है। इनके डांस को देख फैंस क्रेजी हो रहे हैं और इनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। दोनों ही एक दुसरे को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है। फैंस इनके डांस और ठुमकों को दे क्रेजी हो रहे हैं। 

पानी की बोलत लेकर किया गदर डांस

मुस्कान बेबी और रचना तिवारी का ये डांस वीडियो काफी पुराना है। इस डांस (Muskan baby Viral Dance) वीडियो को यूट्यूब पर 8 महीने पहले रिलीज किया गया था लेकिन आज के समय में भी इस डांस वीडियो में वहीं ताजगी है जो इतने महीने पहले थी। इस डांस वीडियो (Rachna Tiwari Dance Video) पर अभी तक हजारों व्यूज आ चुके हैं। वहीं इन व्यूज का सिलसिला भी लगातार बढ़ता चला जा रहा है। वायरल डांस वीडियो में मुस्कान बेबी और रचना तिवारी एक दुसरे को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है। दोनों ही पानी की बोलत लेकर गदर डांस कर रही हैं।