The Chopal

Dance Video: गोरा-गोरा रूप पर आरसी उपाध्याय ने किया एनर्जेटिक डांस, फैंस ने बरसाए नोट

RC Upadhyay New Dance : कई सारे स्टेज डांस कार्यक्रमों में अपने सपना चौधरी और गोरी नागोरी को देखा होगा. इनके वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते हैं. लेकिन क्या आपने आरसी उपाध्याय के स्टेज शो कार्यक्रम को देखा है. यदि नहीं तो आपको बता दें स्टेज डांस अदाकाराओं में आरसी उपाध्याय का भी नाम शामिल है. इनके वीडियो का भी क्रेज कोई काम नहीं है. आरसी उपाध्याय हमेशा ही पूरी एनर्जी के साथ स्टेज पर डांस करती है.
   Follow Us On   follow Us on
Dance Video: गोरा-गोरा रूप पर आरसी उपाध्याय ने किया एनर्जेटिक डांस, फैंस ने बरसाए नोट

TheChopal: वैसे तो हरियाणा में स्टेज डांस में शानदार परफॉरम करने वाली अदाकाराएं खूब सारी है. लेकिन आरसी उपाध्याय का इस इंडस्ट्री में भी जलवा अलग है. हमेशा ही लोग उनके डांस वीडियो को देखकर क्रेजी हो जाते हैं और स्टेज के आगे नाचने पर मजबूर हो जाते हैं. इनके ठुमके और लटके झटके देखकर फैंस खूब तारीफ करते हैं. स्टेज डांस परफॉर्मेंस ही नहीं आरसी उपाध्याय की खूबसूरती को भी फैंस द्वारा खूब पसंद किया जाता है. उनके शानदार डांस  (RC Upadhyay Viral dance) को देखकर हर कोई इनकी तारीफ किए बिना रह नहीं पता.

गोरा गोरा रूप पर किया डांस

आरसी उपाध्याय के डांस स्टेप  (RC Upadhyay Stage dance) ही नहीं बल्कि खुबसूरती भी स्टेज प्रोग्राम में पहुंचे हुए दर्शकों का मन मोह लेती है. अक्सर ही सोशल मीडिया पर उनके वीडियो वायरल होते हुए देखने को मिलते हैं. ऐसा कुछ सालों से ही नहीं बल्कि आज भी हो रहा है आरसी उपाध्याय का एक पुराना गाना हाल ही में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरस होता हुआ देखने को मिला है. आरसी उपाध्याय हरियाणवी गीत के बोल 'गोरा गोरा रूप'  (Gora Gora Roop haryanvi song) पर शानदार डांस करती हुई नजर आ रही है. इस वीडियो पर टकटकी लगाए हुए फैंस बार-बार देख रहे हैं. आरसी उपाध्याय का दिलकश अंदाज भीड़ को दीवाना बना रहा.

मदहोश हुए फैंस 

आरसी उपाध्याय का वायरल हो रहा वीडियो (RC Upadhyay Viral dance video) काफी पुराना है लेकिन इस पुराने वीडियो को भी फंस द्वारा कई बार देखा जा चुका है. लेकिन इस पुराने गाने का क्रेज आज भी 7 साल बाद कम नहीं हुआ है. वीडियो की ताजगी आज भी बरकरार है जैसे पहले थी. अब तक इस वीडियो के लोकप्रियता का इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस पर लाखों व्यूज आ चुके हैं. फैंस ये वीडियो देखकर क्रेजी हो रहे हैं.