Sapna Choudhary Video: 'बिंदास छोरी' गीत पर सपना चौधरी के डांस से झूमने लगी सारी भीड़

Sapna Choudhary Dance: स्टेज डांस कार्यक्रमों और रागनी कंपटीशन में सपना चौधरी का रुतबा ही अलग है. हरियाणा एवं अलग-अलग राज्यों के कई इलाकों में ऐसे खूब कंपटीशन होते रहते हैं. स्टेज डांस इंडस्ट्री में सपना चौधरी का आज भी दबदबा बना हुआ है. आजकल सपना चौधरी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह 'बिंदास छोरी' गाने पर ताबड़तोड़ डांस करती हुई दिख रही है. सपना चौधरी का आई है दमदार डांस लोग बिना पलक झपके देख रहें है.
सपना चौधरी कुआँ पूजन के एक प्रोग्राम में आयोजित करवाई गई रागनी कंपटीशन में अपनी दमदार डांस परफॉर्मेंस करने के लिए पहुंची थी. उन्होंने वहां बिंदास छोरी गाने पर ऐसा डांस किया कि लोग देखते ही रह गए. स्टेज के चारों तरफ देखने वालों का हुजूम उमड़ा हुआ नजर आ रहा है. वही सामने बैठी हुई जनता बिना पलक झपके सपना चौधरी के डांस को टकटकी लगाकर देख रही है.
पापुलैरिटी सालों से बरकरार
सपना चौधरी को हरियाणा की क्वीन का नाम दिया जाता है. सपना चौधरी के इस डांस को सोनोटेक पंजाबी म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. पिछले 7 सालों के दौरान अब तक के लोगों द्वारा इस गीत को 16 मिलियन बार देखा जा चुका है. ऐसा लग रहा है कि इस पर व्यूज आने का सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है.
सपना चौधरी ज्यादातर स्टेज कार्यक्रमों के दौरान सूट और सलवार में डांस करती हुई नजर आती है. इसका कारण है कि उनके फैंस हमेशा ही होने देसी लुक में ज्यादा देखना पसंद करते हैं. यह पहनावा आमतौर पर राजस्थान और हरियाणा के इलाकों में पहना जाता है.