Akshara Singh Dance: अक्षरा सिंह के 'जोगीरा सा रा रा' गीत का इंटरनेट पर धमाल, दर्शकों को पसंद आई जोड़ी

Bhojpuri Dance: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में आजकल अक्षरा सिंह का 'जोगीरा सा रा रा' गीत धमाल मचा रहा है. यह नया गाना रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया और यूट्यूब पर जमकर छाया हुआ है. इस गीत में अक्षरा सिंह के शानदार डांस और टीवी अभिनेता विशाल आदित्य सिंह की केमिस्ट्री जबरदस्त देखने को मिल रही है. फैंस इस गीत को सुनना पसंद कर रहें हैं. इन दोनों की जोड़ी पहली बार इस गीत में एक साथ देखने को मिली है जो दर्शकों को काफी पसंद आई है. इस गीत को बॉलीवुड स्टाइल में फिल्माया गया है. जिसके चलते दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिल रही है.
फैंस हुए दीवाने
गीत को बार-बार सुनकर फैंस दीवाने हो रहे हैं. आपको बता दें कि इस गीत को अक्षरा सिंह ने सुगम सिंह के साथ गाया है. भोजपुरी गीतों की लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है. अक्षरा सिंह के साथ भोजपुरी गीत में पहली बार काम करने के बाद आदित्य सिंह बोले की- अक्षरा सिंह के साथ काम करने का बहुत शानदार अनुभव रहा और मुझे यह खुशी है कि दर्शकों को यह गीत काफी पसंद आ रहा है. अब तक यदि आपने इस गाने को नहीं सुना तो अक्षरा सिंह के ऑफिशल युटुब चैनल पर जाकर सुन सकते हैं. अक्षरा सिंह ने कहा कि- एक बिहारी सब पर भारी यह बात कही जाती है. जब बिहारी एक साथ आ जाए तो धमाल होना तय है. यही जोश और मस्ती आपको इस गाने में मिलेगी.
जमकर हुआ वायरल
यह गीत रिलीज के बाद से ही इंटरनेट पर लगातार छाया हुआ है. इस गीत के लिरिक्स छोटू यादव ने लिखे हैं और इसका म्यूजिक लक्ष्मीकांत एल ने तैयार किया है. गीत का निर्देशन और कोरियोग्राफी की जिम्मेदारी भी मोहित यादव ने निभाई है. गाने में डांस करते समय अक्षरा सिंह की खूबसूरती देखते ही बनती है. उनके लाजवाब डांस ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. फिलहाल इंटरनेट पर इस गाने की मस्ती हर तरफ छाई हुई है.