The Chopal

Bhojpuri Dance Song: नीलम गिरी के संग रोमांटिक हुए निरहुआ, 'ये पियवा हो' गाना दर्शकों को आया पसंद

   Follow Us On   follow Us on
Bhojpuri Dance Song: नीलम गिरी के संग रोमांटिक हुए निरहुआ, 'ये पियवा हो' गाना दर्शकों को आया पसंद

Bhojpuri song: भोजपुरी इंडस्ट्री में प्रवेश लाल यादव की एक सुपरहिट अभिनेता के जैसी पहचान है. इतना ही नहीं बल्कि वह एक शानदार गायक, बेहतरीन निर्माता और निर्देशक के तौर पर भी इंडस्ट्री में अपना बड़ा योगदान देते हुए नजर आते हैं. आज वह किसी तरह की पहचान के मोहताज नहीं है. प्रवेश लाल यादव ने कई भोजपुरी फिल्मों में कार्य किया है. इतना ही नहीं बल्कि प्रवेश लाल यादव अपने भाई दिनेश लाल यादव निरहुआ की तरह ही  इंडस्ट्री में बड़ा नाम रखते हैं. कई भोजपुरी फिल्मों के लिए उनको दशकों से खूब प्यार मिला है.

हंगामा मचा रहा गाना

वर्तमान समय में प्रवेश लाल यादव और एक्ट्रेस नीलम गिरी का एक गाना रिलीज होने के बाद हंगामा मचा रहा है. यह गाना जैसे ही इंटरनेट पर रिलीज हुआ इस दौरान दर्शकों के बीच छा गया. प्रवेश लाल यादव का कोई भी नया गाना आने के कुछ ही देर में तुरंत दर्शकों के बीच वायरल हो जाता है. 'ये पियवा हो' भोजपुरी गाने में प्रवेश लाल यादव और नेहा गिरी की रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. प्रवेश लाल यादव देसी अंदाज में दिखाई दे रहें हैं. वही नीलम गिरी गुलाबी साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही है. इस गाने में नीलम गिरी को देखकर फैंस मदहोश हो रहे हैं.

जोड़ी की दमदार एक्टिंग 

इस भोजपुरी गाने में प्रवेश लाल यादव और नीलम गिरी की एक्टिंग देखकर दर्शकों के पसीने छूट रहे हैं. इस गाने में नीलम गिरी का अंदाज देखकर आपका भी मन रोमांटिक हो जाएगा. प्रवेश लाल यादव को सोता हुआ देख नीलम गिरी उनको जगाने का प्रयास करती है. दोनों की केमिस्ट्री बेहद लाजवाब है. इसी के चलते दर्शक इस गाने को जमकर प्यार दे रहे हैं.

News Hub