The Chopal

Gori Nagori Dance: दुपट्टा उतार कर गोरी नागोरी ने मटकाई कमर, फुर्तीले डांस से सपना को किया फेल

   Follow Us On   follow Us on
Gori Nagori Dance: दुपट्टा उतार कर गोरी नागोरी ने मटकाई कमर, फुर्तीले डांस से सपना को किया फेल

Gori Nagori ka Dance: हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में सपना चौधरी के बाद अगर किसी ने बुलंदियां छुई है तो वह नाम है गोरी नागोरी, इन अदाकारा के डांस का अंदाज सबसे अलग लाखों लोगों को पसंद आता है. गोरी नागोरी स्टेज पर परफॉर्मेंस करने के दौरान इनके लटके-झटके देखकर हर कोई मदमस्त हो जाता है. फिलहाल एक वीडियो में गोरी नागोरी भरपूर एनर्जी के साथ ठुमके लगा रखी है. इस डांस वीडियो को दर्शन बार-बार देख रहें हैं. एंटरटेनमेंट की दुनिया में गोरी का जलवा छाया हुआ है. गोरी नागोरी को देशी शकीरा के नाम से भी पुकारा जाता है. उनकी उपलब्धि इतनी बड़ी है कि उन्होंने अपने डांस के बलबूते पर लोकप्रियता हासिल कर बिग बॉस तक एंट्री ली थी. हाल ही में गोरी नागोरी का एक वीडियो गाना लोगों के दिलों की धड़कनें तेज कर रहा है.

गोरी नागोरी का फुर्तीला डांस

अक्सर देखा जाता है की गोरी नागोरी का डांस भरपूर एनर्जी से होता है. उनका यह फुर्तीला डांस देखने के लिए उनके कार्यक्रम में दर्शन दूर-दूर से शिरकत करते हैं. आमतौर पर राजस्थान और हरियाणा समेत कई राज्यों में गोरी नागोरी के प्रोग्राम आयोजित होते रहते हैं. वायरल हो रहे वीडियो में गोरी नागोरी अपने मुंह पर दुपट्टा ओढ़ कर एक डिजाइन दार सूट के परिधान में स्टेज पर ठुमके लगा रही है. उनके इस डांस ने दर्शकों को दीवाना बना दिया है. इसके अलावा गोरी नागोरी की खूबसूरती बेमिसाल है. उनको करीब से डांस करते हुए देखा स्टेज के सामने बैठे दर्शक तालियों के साथ उनका हौसला बढ़ा रहे हैं. अपने गोरी नागोरी के कई वीडियो देखे होंगे लेकिन यह वीडियो सबसे अलग है.

जमकर वायरल हुआ गाना

गोरी नागोरी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हुआ है. अब तक इस वीडियो के 2 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. और उनकी डांस परफॉर्मेंस को देखते हुए व्यूज आने का सिलसिला अभी थमा नहीं है. इसके अलावा भी गोरी नागोरी के नए-नए गाने रिलीज होते रहते हैं. उनका क्रेज दशकों में इस तरह से छाया हुआ है कि कोई भी गाना आने के साथ ही वह यूट्यूब की ट्रेनिंग लिस्ट में पहुंच जाता है. इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में दर्शकों द्वारा गोरी नागोरी को भरपूर प्यार दिया गया है. हमेशा ही दर्शक उनके डांस की तारीफ करते हुए नजर आते हैं.