मेरा के नापेगा भरतार पर Sapna Choudhary ने चमकदार सूट पहनकर चांदनी रात में लगाए ठुमके
Sapna Dance Video : हरियाणा में सपना चौधरी के गाने आए दिन सोशल मीडिया पर फैंस के बीच काफी शेयर किए जाते हैं। लेकिन इस बार सपना चौधरी का एक और गाना उनके चाहने वालों के बीच काफी वायरल हो रहा है- ‘मेरा के नापेगा भरतार..।’ इस गाने का वीडियो भी है जिसमें सपना चौधरी चमकदार सूट में शानदार डांस करके फैंस को दिखा रही हैं। इस गाने में सपना लाइव स्टेज परफॉर्मेंस करती दिख रही हैं।
गाने के एक एक बोल में सपना के एक्सप्रेशन कमाल के हैं। तो वहीं सपना का सूट देख कर तो मेल और फीमेल दोनों ही फैंस उनपर फिदा होते नजर आ रहे हैं। सपना यूं तो पटियाला सलवार औऱ सूट पहन कर अकसर स्टेज पर परफॉर्मेंस करने आती हैं। लेकिन इस गाने में सपना चौधरी ने चमकदार सूट पहना है। पैंट और पीली लॉन्ग कुर्ती में लाल रंग का दुपट्टा सपना पर खूब जम रहा है। सपना जैसे डांस करना शुरू करती हैं, ऑडियंस अपने अपने कैमरा फोन से सपना का डांस रिकॉर्ड करना शुरू कर देते हैं।
देखें सपना का ये गाना:-
सपना के लिए फैंस की दीवानगी बहुत ज्यादा है, सपना जहां परफॉर्मेंस करने पहुंचती हैं, हजारों की संख्या में लोग वहां पहुंच जाते हैं। सपना का डांस देखने के लिए तो स्टेज तक में फैंस औऱ फॉलोअर्स की भीड़ जुट जाती है। इस गाने को गाया देव कुमार देवो और कविता शोबू ने है। गाने में सपना चौधरी डांस कर रही हैं। गाने के लिरिक्स विनोद मोरखेरिया के हैं। म्यूजिक डायरेक्टर आरकेक्रियू हैं.