The Chopal

जेल की रोटियों से नहीं भर रहा पेट पहलवान सुशील ने मांगी स्पेशल डायट, कोर्ट का आया जवाब

सागर धनखड़ हत्याकांड के आरोप में जेल में बंद पहलवान सुशील कुमार की दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने स्पेशल डायट उपलब्ध कराने संबंधी याचिका खारिज कर दी है. सुशील कुमार ने हाल ही में जेल के भीतर स्पेशल आहार और प्रोटीन सप्लीमेंट्स उपलब्ध करवाने की मांग वाली याचिका दायर की थी… फिर सुनवाई के बाद
   Follow Us On   follow Us on
जेल की रोटियों से नहीं भर रहा पेट पहलवान सुशील ने मांगी स्पेशल डायट, कोर्ट का आया जवाब

सागर धनखड़ हत्याकांड के आरोप में जेल में बंद पहलवान सुशील कुमार की दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने स्पेशल डायट उपलब्ध कराने संबंधी याचिका खारिज कर दी है. सुशील कुमार ने हाल ही में जेल के भीतर स्पेशल आहार और प्रोटीन सप्लीमेंट्स उपलब्ध करवाने की मांग वाली याचिका दायर की थी…

फिर सुनवाई के बाद मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सतवीर सिंह लांबा ने अभियोजन पक्ष और बचाव पक्ष के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. इस मामले में फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने सुशील कुमार की याचिका खारिज कर दी. ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार पर पहलवान सागर धनखड़ की हत्या, गैर इरादतन हत्या और अपहरण के आरोप हैं और वह दिल्ली की मंडोली जेल में बंद हैं. पिछले हफ्ते ही कोर्ट ने सुशील कुमार को 9 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा था…

जेल की रोटियों से नहीं भर रहा पेट पहलवान सुशील ने मांगी स्पेशल डायट, कोर्ट का आया जवाब
पहलवान सुशील कुमार

कोर्ट में दायर याचिका में सुशील कुमार के वकील प्रदीप राणा, कुमार वैभव और सात्विक मिश्रा ने कहा कि उनका मुवक्किल हेल्थ के लिए सप्लीमेंट लेते हैं. इसमें कहा गया था कि इन सप्लीमेंट के नहीं मिलने से सुशील कुमार के सेहत और करियर पर बुरा असर पड़ेगा. क्योंकि विशेष पोषण आहार और सप्लीमेंट उनकी सेहत और प्रदर्शन को बनाए रखने के यह चीजों की काफ़ी ज्यादा आवश्यकता हैं…

इसके जवाब में जेल अधिकारियों ने दलील दी कि सुशील कुमार की चिकित्सीय अवस्था में फूड सप्लीमेंट या अतिरिक्त आहार के रूप में अतिरिक्त प्रोटीन की आवश्यकता नहीं है. वैसे सुशील कुमार के वकील ने ये भी कहा किये सब पहलवान के खुद के निजी खर्चे पर होगा और जेल अधिकारियों को इसका खर्च नहीं उठाना पड़ेगा. परंतु फिर भी अदालत ने उसका याचिका खारिज कर दी….

जानकारी बता दें कि सुशील कुमार को 23 मई को गिरफ्तार किया गया था और दो जून को 9 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. जेल में उसे ना तो मनमर्जी का खाना-पीना मिल रहा है और ना ही एक्सरसाइज की सुविधा. जेल सूत्रों के मुताबिक उसने शारीरिक व्यायाम करने के लिए बिसलेरी की 2 बड़ी बोतलों में पानी भरकर उसके डंबल बना लिए हैं. सुशील ने एक डंडे को रॉड का रूप देकर उसके दोनों किनारों पर बोतले बांध कर और इसी से एक्सरसाइज कर रहा है.

पहलवान सुशील कुमार ने सागर धनखड़ को क्यों मारा सामने आई पूरी सच्चाई, देखें

यह क्लिक करें– हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे ताज़ा खबर WhatsApp ग्रुप में जुड़े!