Amritpal Singh Surrender: पकड़ में आया खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे संगठन चीफ अमृतपाल सिंह, फटाफट पढ़ें पूरीखबर

Amritpal Singh Surrender: खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे संगठन के चीफ अमृतपाल सिंह ने बीते शनिवार देर रात पुलिस के सामने खुद को सरेंडर कर दिया। सरेंडर किए जाने के बाद पंजाब पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। पंजाब पुलिस के सूत्रों के मुताबिक वारिस पंजाब डे के अमृतपाल सिंह को डिब्रूगढ़, असम में स्थानांतरित किए जाने की संभावना ही है।
अब कहा जा रहा है कि अमृतपाल ने मोगा के गुरुद्वारे में सरेंडर किया है। उसके यहां पहुंचने के बाद गुरुद्वारे के जत्तेदार ने इसकी जिम्मेदारी पंजाब पुलिस को भी दी। इसके बाद पंजाब पुलिस ने उसे वहा दबोच लिया। बता दें कि अमृतपाल बीते 36 दिनों से फरार था।
पंजाब पुलिस ने घोषित किया था उसे भगोड़ा
पंजाब पुलिस ने अमृतपाल को भगोड़ा घोषित भी किया था। पुलिस ने उसके करीबी पप्पलप्रीत समेत साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर भी चुकी है। अमृतपाल के सभी साथियों को असम की डिब्रूगढ़ जेल में ही रखा गया है। बता दें कि अमृतपाल पर पंजाब पुलिस ने NSA भी लगाया गया है।
'Waris Punjab De' chief Amritpal Singh arrested by Punjab Police from Moga district of Punjab: Sources
— ANI (@ANI) April 23, 2023
Amritpal Singh was on the run since March 18. pic.twitter.com/ks9IOJIWIc