The Chopal

Sikar News : सीकर में बनेगी ये 8 नई सड़कें, छ का होगा नवीनीकरण, 5 करोड़ की राशि जारी

Rajasthan News : राजस्थान सरकार ने प्रदेश की 14 सड़कों के नवीनीकरण व निर्माण कार्य के लिए सैद्धांतिक अनुमति दी है। इन सड़कों के नवीनीकरण व निर्माण कार्य के बाद में आम जनता को आने जाने में काफी ज्यादा सहूलियत भी होगी। 

   Follow Us On   follow Us on
Sikar News : सीकर में बनेगी ये 8 नई सड़कें, छ का होगा नवीनीकरण, 5 करोड़ की राशि जारी

The Chopal : प्रदेश सरकार ने 14 सड़कों का नवीनीकरण और निर्माण करने के लिए 5 करोड़ रुपये की सैद्धांतिक अनुमति दी है। भाजपा नेता और पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी ने बताया कि क्षेत्र में आठ मिसिंग लिंक सड़कें और छह गैर पेचेबल सड़कें मंजूर की गई हैं।

1- कहारों की ढाणी बाजौर ग्राम
2- नेशनल हाईवे संख्या 52 मलकेड़ा सड़क से भैरूजी मंदिर तक सड़क का निर्माण किया जाएगा 
3- श्यामगढ़ सड़क से लेकर चौधरी की ढाणी तक सड़क निर्माण
4- रघुनाथगढ़ मुख्य सड़क (ग्रिड) से स्टेट हाईवे (एसएच-37 बी) तक
5- रघुनाथगढ़ मुख्य सड़क से मीणा मोड़ (एसएच-37 बी)
6- एसएच-37 बी रघुनाथगढ़ से नाइयों की ढाणी की तरफ गुढ़ा खुर्द - गुढ़ा कला सड़क से गुढ़ा कलां ग्रिड (जोहड़ी) की ओर
7-  पीपली नगर से धाभाईपुरा मिसिंग लिंक नवीनीकरण
8- मलकेड़ा से देवगढ़ सड़क सिंहासन गुंगारा सड़क से नेहरों की ढाणी
9 - प्रकाश जी से जगदीश शर्मा व हरलालका बिल्डर्स से जयपाल सिंह की तरफ वार्ड न 25-28 सीकर
10- एमबी ज्वेलर्स से अशोक सैनी के घर की तरफ रामलीला मैदान वार्ड नंबर
11 - सीसी सड़क:

मुख्य स्थान: नाली धोद रोड, पार्षद नगेंद्र मीणा के घर से विशाल पारीक के मकान की तरफ
वार्ड नंबर: 28 सीकर
कमल जी ठठेरा के घर से होते हुए:

मुख्य स्थान: सोफिया स्कूल के सामने
वार्ड नंबर: 9 सीकर
जुगल जी शर्मा के घर से:

मुख्य स्थान: वार्ड नंबर 22 सीकर
वार्ड नंबर: 9 सीकर

ये पढ़ें - UP के इन जिलों में बिछने वाली नई रेलवे लाइन का सर्वे पूरा, ट्रैक बनाए जाएंगे 7 नए स्टेशन
 

News Hub