Dance Song: आरसी उपाध्याय ने जेल करावेगी पर लगाए ताबड़तोड़ ठुमके, क्यूट एक्सप्रेशन देख फैंस हुए क्रेजी
Haryanvi Dance: हरियाणा या किसी अन्य राज्य में जहां आरसी उपाध्याय का रागनी प्रोग्राम होता है वहां पर लाखों की भीड़ देखने के लिए पहुंचती है. जब भी यह डांस करने के लिए स्टेज पर आती है. फैंस बेसब्री से इनके डांस के इंतजार में रहते हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर इनका कोई भी गाना आता है तो लोग खूब देखना पसंद करते हैं. इसी बीच आरसी उपाध्याय (Haryanvi Dancer RC Upadhyay) एक गाने के डांस वीडियो में तहलका मचाए हुए हैं. आरसी उपाध्याय के इस अंदाज को देखकर फैंस की नींद उड़ गई है.
आरसी के लटके-झटकों देख फैंस हो रहे मदहोश
आरसी उपाध्याय (Viral dance video) अपने लटके-झटकों से हर किसी को दीवाना बना देती हैं। इनके कमर की लचक, उनके इशारे और मचलते हुए अंदाज को देखकर आपके होश भी उड़ जाएंगे। अब हाल ही में हुए इस वायरल वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है जिसमें आरसी इस हरियाणवी गाने 'जेल करावेगी रे छोरी जेल करावेगी' गाने पर परफॉर्म कर फैंस को कायल कर रही हैं।
इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा वीडियो
आरसी उपाध्याय अपने डांस से अब केवल हरियाणा में ही नहीं दुनिया भर में लोगों के दिलों पर राज कर रही है। आज के समय में इनके करोड़ों चाहने वाले हैं। उनकी फैन फॉलोइंग में भी दिन-प्रतिदिन इजाफा होता जा रहा है। हाल ही में आरसी उपाध्याय (RC Upadhyay Dance) का एक पुराना डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देख फैंस की नजरें ही नहीं हट रही हैं। फैंस इस वीडियो को टकटकी लगाए देख रहे हैं।