Gori Nagori Dance: स्टेज पर गोरी नागोरी के फर्राटेदार डांस पर लोग बजाने लगे सीटीयां
Dance Video: हरियाणा डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की तरह ही गोरी नागोरी भी राजस्थान की शकीरा के नाम से मशहूर है. इन्होंने डांस इंडस्ट्रीज से निकलकर बिग बॉस तक का सफर अपने दम पर हासिल किया है. हमेशा ही सोशल मीडिया पर गोरी नागोरी (Gori Nagori) के वीडियो वायरल हो जाते हैं. गोरी नागोरी पिछले कुछ सालों में खूब लोकप्रिय हो रही है.
कमर मटका कर लोगों को बनाया फैंस
इन्हीं सबके बीच गोरी नागोरी (Gori Nagori Video Viral) का एक वीडियो इन दिनों खूब ट्रेंड कर रहा है. यूट्यूब पर इस वीडियो को देखा जा सकता है जिसमें गोरी नागोरी अपने देसी लुक के साथ जबरदस्त डांस करती हुई नजर आ रही है. गोरी नागोरी हाथों में दुपट्टा लेकर डांस कर रही है जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही है.
छोड़ना पड़ा था घर
आपको बता दें की गोरी नागोरी राजस्थान के नागौर जिले की रहने वाली है और 9 साल की उम्र में ही वह इस डांस इंडस्ट्री में आ गई थी. लोग उनको शकीरा के नाम से पुकारते हैं. गोरी नागोरी के डांस और उनके फेस एक्सप्रेशन ने लोगों को नाचने के लिए मजबूर कर देते हैं. बिग बॉस में गोरी नागोरी ने एंट्री करते ही धमाल मचा दिया था.
डांस के कारण फैमिली से बनी दूरी
गोरी नागोरी यानी की देसी शकीरा राजस्थान के ऐसे इलाके से आती है जान डांस को अच्छा नहीं समझा जाता जिसके चलते उन्होंने अपने घर को छोड़ दिया और घर वालों से अलग होकर डांस जारी रखा. आज उन्होंने डांस के दम पर ही इतना बड़ा मुकाम हासिल किया और लोकरियता के मामले में वह आज कई एक्ट्रेस से भी आगे निकल चुकी है.