The Chopal

Haryanvi Dance: दामन पहनकर सुनीता बेबी ने मटकाया हेवी फिगर और लगाए ठुमके

Sunita Baby Dance: हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में गीतों पर स्टेज लगाकर कार्यक्रम करने का प्रचलन पिछले कई सालों से जोरों पर है. इन कार्यक्रमों में अपनी बड़ी पहचान बनाने वाली सुनीता बेबी को हर कोई देखना चाहता है. डांस इंडस्ट्री में सुनीता बेबी कई हरियाणवी व फिल्मी गानों (haryanvi songs)पर स्टेज डांस करके तहलका मचा चुकी हैं। इस समय इनका हरियाणवी लोकगीत पर देसी डांस खूब वायरल हो रहा है। लोग इस डांस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं।
   Follow Us On   follow Us on
Haryanvi Dance: दामन पहनकर सुनीता बेबी ने मटकाया हेवी फिगर और लगाए ठुमके

Sunita Baby new Dance video: सुनीता बेबी के डांस का अंदाज सबसे जुदा है। इनके लटके-झटके फैंस को मदमस्त कर देते हैं। सुनीता बेबी (Sunita Baby viral Dance) एक ऐसी डांसर हैं, जिनकी अदाओं का हर कोई दीवाना है। इनके बोल्ड अंदाज को फैंस काफी पसंद करते हैं। ऐसे में ही इन दिनों इनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जो हर किसी को पसंद आ रहा है। ऐसे में अगर आपने उनका वीडियो (haryanvi viral dance) नहीं देखा तो समझो कुछ नहीं देखा।


सोशल मीडिया पर भी अक्सर सुर्खियों में


सुनीता बेबी का डांस ही नहीं इनकी अदाएं भी फैंस को मदहोश कर देती हैं। सलवार सूट में इनको स्टेज पर ठुमके लगाते देख लोग क्रेजी हो जाते हैं। 'मेरा बावन गज का दामन' (mera 52 gaj ka daman) गाने पर सुनीता बेबी ने ऐसे ठुमके लगाए हैं कि बूढ़े भी होश खो बैठे हैं। सुनीता बेबी अपने डांस को लेकर सोशल मीडिया पर भी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। इस हरियाणवी लोकगीत पर डांस कर सुनीता बेबी (Sunita Baby stage Dance) ने मजमा लूट लिया है। हर कोई कमेंट बॉक्स में उनकी खूबसूरती व डांस की तारीफ कर रहा है।


इंटरनेट पर पारा गर्म कर रहा डांस वीडियो

सुनीता बेबी जब स्टेज पर एंट्री करती हैं तो इनकी झलक पाते ही फैंस की धड़कनें तेज हो जाती हैं। हरियाणवी के अलावा कई बॉलीवुड गानों पर धाकड़ परफोर्मेंस देकर सुनीता बेबी (Sunita Baby new Dance video) देशभर में फेसम हो चुकी हैं। अपने स्टेज डांस के कारण सुनीता बेबी को खूब पॉपुलेरिटी मिल रही है। इस डांस वीडियो को यू ट्यूब पर लाखों बार देखा जा चुका है। फिर भी क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। लोग इनके मदमस्त अंदाज को देखकर मदहोशी का शिकार हो जाते हैं। यह डांस वीडियो इंटरनेट (Sunita Baby old Dance) पर पारा गर्म कर रहा है।