The Chopal

गाम में हवा कसूती सै पर Sapna Choudhary ने लगाए गजब के ठुमके, पब्लिक लगी नाचने

Sapna Choudhary Dance: हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का नाम आज बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है. उन्होंने छोटे से घर से इस सफर की शुरुआत की और आज खूब लोकप्रिय हो गई है. सपना चौधरी का कोई भी गाना मिनट में वायरल हो जाता है.
   Follow Us On   follow Us on
गाम में हवा कसूती सै पर Sapna Choudhary ने लगाए ठुमके, पब्लिक लगी नाचने

Sapna Choudhary dance video : सपना चौधरी के गाने आपने किसी पार्टी या प्रोग्राम के दौरान अक्सर सुने होंगे. प्रोग्राम में अगर सपना का गाना ना बजे तो महफिल थोड़ी फीकी नजर आती है. हरियाणा से देश और विदेश तक उनके स्टेज शो का पूरा दबदबा है. सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग तगड़ी है और उनका डांस देखने के लिए फैंस हमेशा बेताब रहते हैं. जहां भी उनका शो (sapna choudhary stage show) होता है लाखों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. इसीलिए हम आपको ऐसे ही एक स्टेज शो की झलक दिखाएंगे. 

सूट में किया शानदार डांस

सपना (sapna dance) इस वीडियो में जहां परफॉर्म कर रही है वहां स्टेज (sapna choudhary stage performance) से लेकर आगे तक लोगों का भरपूर जमावड़ा है. सपना चौधरी एक हरियाणवी पॉपुलर गीत 'गाम में हवा कसूती सै' पर अपनी डांस परफॉर्मेंस दिख रही है. इस दौरान वह सूट और सलवार में डांस करती हुई बेहद ही शानदार लग रही है. उनके डांस स्टेप देखकर हर कोई उनकी इन अदाओं की तारीफ करने से पीछे नहीं रहता.

नहीं पता आपको फीस

आपने अक्सर ही उनको किसी प्रोग्राम या कार्यक्रम में डांस करते हुए देखा होगा. बता दें कि साल 2008 में सपना चौधरी ने अपने पिता को खो दिया और पूरे परिवार का भार सपना चौधरी के कंधों पर आ गया. इस दौरान उन्हें बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. कई मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जाता है कि सपना एक शो के 30 से 40 लाख रुपए चार्ज करती है. लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है यह कुछ कहा नहीं जा सकता.