The Chopal

Sapna Ka Dance: 'रसगुल्‍ला खवादे मेरे यार' गीत पर सपना चौधरी के ठुमको से झूम उठी पब्लिक

   Follow Us On   follow Us on
Sapna Ka Dance: 'रसगुल्‍ला खवादे मेरे यार' गीत पर सपना चौधरी के ठुमको से झूम उठी पब्लिक

Sapna Choudhary Ke gane: आपने सपना चौधरी के सैकड़ों या यह कहें कि हजारों डांस वीडियोज देखे होंगे। कभी बड़े स्‍टेज पर तो कभी छोटे से गांव में, लेकिन यकीन मानिए 'रसगुल्‍ला खवादे मेरे यार' गाने पर उनका यह डांस वीडियो सुपर से भी ऊपर है। कह सकते हैं कि यह उनका अब तक का बेस्‍ट डांस वीडियो है। सपना एक यह वीडियो थोड़ा पुराना जरूर है, लेकिन इसमें रागिनी का नशा पूरा है। यूट्यूब पर 'चंदा वीडियो' चैनल ने 5 साल पहले ही यह डांस वीडियो शेयर किया था, जिसे खबर लिखे जाने तक 12 म‍िल‍ियन से अध‍िक बार देखा जा चुका है।

वीडियो के ड‍िस्‍क्र‍िप्‍शन में बताया गया है कि हरियाणा के माजरा के रागिनी कंपीटिशन का है। सपना यहां 2018 में धमाल मचाने पहुंची थीं। नारंगी और गुलाबी रंग की सलवार-कुर्ती में सपना चौधरी का अंदाज यहां देखने लायक है। वह सुभाष फौजी और फौजी सीनम कैथलिक के इस गाने पर झूमकर डांस कर रही हैं। यूं तो सपना की सभी परफॉर्मेंस एक से बढ़कर एक होती हैं। लेकिन इस खास वीडियो की सबसे अच्‍छी बात यह है कि इसमें सपना खुद भी उस गाने को एंजॉय कर रही हैं।



वीडियो में हमे देख सकते हैं कि सपना को स्‍टेज पर थ‍िरकता देखकर गांव वालें बावरे हुए जा रहे हैं। क्‍या जवान, क्‍या बूढ़े और क्‍या बच्‍चे, सभी कुर्सी छोड़कर खुद भी सपना के साथ दर्शकों के बीच डांस कर रहे हैं। उत्‍साह और उमंग का ऐसा संगम कभी-कभार ही देखने को मिलता है। वैसे, जानकारी के लिए बात दें कि इस गाने के बोल नवीन विशु ने लिखे हैं, जबकि म्‍यूजिक तैयार किया है एचके शर्मा ने