हरियाणा की इस मंडी में 48 हजार क्विंटल बाजरा की हुई आवक
Oct 17, 2024, 15:54 IST

The Chopal, Millet News : रेवाड़ी में 800 किसानों ने गेट पास कटवाया, जिससे 20 हजार क्विंटल बाजे की आवक हुई। बावल में 219 कृषक पहुंचे। इस दौरान 6,200 क्विंटल बाजरा आया। वहीं, 1260 किसान कोसली अनाज मंडी में पहुंचे, जहां 22 हजार क्विंटल की आवक हुई। करीब 48 हजार क्विंटल बाजरा तीनों मंडियों में आवक हुआ है। तीनों मंडी करीब 59 हजार क्विंटल बाजरा खरीद चुकी हैं। किसानों को अभी तक करीब ३० करोड़ रुपये खाते में भेजे गए हैं। MSPI पर उनका ही बाजरा खरीदा जाएगा
जो पोर्टल पर पंजीकृत हैं। हरियाणा वेयर हाउस कॉरपोरेशन रेवाड़ी व बावल मंडी में और हैफेड कोसली मंडी में आढ़तियों के माध्यम से बाजरा खरीदता है। इस बार बाजरा की खरीद के लिए 64 हजार किसानों ने 2 लाख 18 हजार 336 एकड़ क्षेत्रफल पर मेरी फसल को मेरे ब्योरा पोर्टल पर पंजीकृत कराया है।