अनुदान पर तिल का बीज दे रही सरकार, ऐसे उठाए लाभ, खेती से मिलती है अच्छी आमदनी
Uttar Pradesh : खेती करने के तरीकों में लगातार बदलाव हो रहा है। जिसके मुताबिक किसानों ने अब पारंपरिक फसलों के अलावा अधिक मुनाफा देने वाली फसलों की खेती भी शुरू कर दी है। इन फसलों से किसानों को ज्यादा लाभ प्राप्त हो रहा है। नगदी फसलों के अंतर्गत तिल की खेती भी इसमें शामिल है। जिसकी खेती करके किस अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। क्योंकि भारतीय बाजार में तिल की फसल का दाम लगातार अच्छा बना रहता है।
भारतीय बाजार में तिल के तेल की लगातार बनी रहती है। जिससे मार्केट में तिल की कीमतें तेजी पर रहती है। इसके अलावा औषधीय गुणों के चलते इसका उपयोग आर्युवेदिक चिकित्सा में भी होता है। अभी इस फसल की खेती उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में भी होने लगी है। जहां किसान अच्छा मुनाफा भी कमा रहे हैं। खास बात यह है कि कृषि विभाग भी इस खेती के लिए अनुदान दे रहे है।
अनुदान पर दिया जाता है, किसानों को बीज
तिल की खेती के लिए किसानों को अमेठी जिला के चार तहसील के सभी राजकीय कृषि रक्षा इकाई केद्र पर उच्च गुणवत्ता का बीज मिलता है। जहां पर तिल की खेती करने वाले किसानों को बीज अनुदान के माध्यम से दिया जाता है। जिसके मुताबिक विभिन्न श्रेणियों में अनुदान उपलब्ध करवाया जाता है। जिसमें बीज की गुणवत्ता 10 वर्ष से कम होने पर 20 से 30 प्रतिशत का अनुदान दिया जाता है। वहीं किसानों को इसके ऊपर की गुणवत्ता वाले बीज पर 40 से 50 प्रतिशत का अनुदान उपलब्ध करवाया जाता है।
सरकार लगातार दे रही, तिल की खेती को बढ़ावा
प्रभारी अधिकारी नरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि अच्छी क्वालिटी का बीज खेतों में तैयार होने पर 100 से हजार रुपए तक बिकता है। इसकी खेती से किसान एक बीघे में लाखों रूपए की कमाई कर सकते हैं। अमेठी में बहुत से किसान तिल की खेती कर रहे हैं। सरकार भी तिल की खेती को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है। जिसके मुताबिक किसानों को समय-समय पर लाभ दिया जाता है। किसानों को अनुदान पर बीज देकर अधिक पैसा कमाने का भी प्रयास किया जा रहा है। तिल की खेती को सही ठंग से करके किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं।