The Chopal

पाकिस्तान में दर्दनाक हादसा, ट्रेन पटरी से उतर सामने आती दूसरी ट्रेन से टकराई

पाकिस्तान में आज यानी की सोमवार सुबह अचानक बड़ा दर्दनाक रेल हादसा हो गया है. मिल्लत एक्सप्रेस की बोगियां अनियंत्रित होकर दूसरी ट्रैक पर जा गिरीं जिसके चलते सामने से आ रही सर सैयद एक्सप्रेस उससे टकरा गई. हादसा रेती और दहरकी स्टेशन के बीच हुआ है. हादसे में करीब 30 लोगों के मारे जाने
   Follow Us On   follow Us on
पाकिस्तान में दर्दनाक हादसा, ट्रेन पटरी से उतर सामने आती दूसरी ट्रेन से टकराई

पाकिस्तान में आज यानी की सोमवार सुबह अचानक बड़ा दर्दनाक रेल हादसा हो गया है. मिल्लत एक्सप्रेस की बोगियां अनियंत्रित होकर दूसरी ट्रैक पर जा गिरीं जिसके चलते सामने से आ रही सर सैयद एक्सप्रेस उससे टकरा गई. हादसा रेती और दहरकी स्टेशन के बीच हुआ है. हादसे में करीब 30 लोगों के मारे जाने की जानकारी मिल रही है और 50 से ज्यादा लोग घायल होने की सुचना है.

पाकिस्तान में दर्दनाक हादसा, ट्रेन पटरी से उतर सामने आती दूसरी ट्रेन से टकराईमिली जानकारी के मुताबिक अभी भी कई लोग बोगियों में फंसे हुए हैं. ऐसे में घायलों और मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है. पाकिस्तानी न्यूज चैनल एआरवाई न्यूज चैंनल की खबर के मुताबिक सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर राहत और बचाव टीम तेजी से रवाना की गई है. हादसे के बाद सिंध के घोटकी, धारकी, ओबरो और मीरपुर मथेलो के अस्पतालों में आपात घोषित कर दिया गया है और डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को ड्यूटी पर बुला लिया गया है. घोटकी के उपायुक्त उस्मान अब्दुल्ला ने जानकारी दी है की इस ट्रेन दुर्घटना में कम से कम 30 लोग मारे गए हैं और करीब 50 घायल हुए हैं.

मिली मीडिया रिपोर्टस के हिसाब से यह टक्कर मिल्लत एक्सप्रेस और सर सैय्यद एक्सप्रेस के बीच हुई. मिल्लत एक्सप्रेस लाहौर से कराची जा रही थी. हादसे के चलते मिल्लत एक्प्रेस की बोगियां पटरियों से उतर गयी है और बोगियों के पलटने की वजह से फंसे हुए यात्रियों को निकालने में परेशानी हो रही है. हादसे के बाद 4 घंटे होने के बाद भी ऑफिसर मौके पर नहीं पहुंच पाए. देर से पहुंचने के बाद रेस्क्यू टीम ने फंसे यात्रियों को निकालना शुरू कर दिया है. बोगियों को गैस कटर से काट-काटकर फंसे हुए यात्रियों को निकलने का काम किया जा रहा है.

आमजन परेशान पेट्रोल-डीजल की कीमतें नई ऊचाई पर, आज फिर बढ़े दाम, देखें,

यह क्लिक करें– हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे ताज़ा खबर WhatsApp ग्रुप में जुड़े!