राजस्थान को दिवाली पर मिली एक और स्पेशल ट्रेन, जानिए कौनसा होगा रूट
Special Trains for Diwali : दीपालवी सीजन में यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने राजस्थान के कई स्टेशनों से होकर निकलेगी। इससे दीपावली सीजन में यात्रियों को कुछ राहत मिल जाएगी।

Jaipur New : त्योहारी सीजन में यात्री सुविधाओं के मद्देनजर जोधपुर-पुणे-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संचालित होगी। यह ट्रेन जयपुर होकर गुजरेगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार जोधपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर से 15 नवंबर तक (4 ट्रिप) जोधपुर से शुक्रवार शाम 4.30 बजे रवाना होकर शनिवार रात 11.10 बजे पुणे पहुंचेगी।
पुणे-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर से 17 नवंबर तक (4 ट्रिप) पुणे से रविवार रात 12.30 बजे रवाना होकर सोमवार शाम 4.50 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, भवानी मंडी समेत कई स्टेशनों पर ठहराव करेगी।