The Chopal

Dance Video: अंजली चौधरी के तगड़े डांस स्टेप पर बूढ़े भी लगे नाचने, भीड़ हुई खुश

Anjali Choudhary Dance: पिछले कुछ सालों हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में सपना चौधरी के नाम का बोलबाला है. परंतु अब इस इंडस्ट्री में कई ऐसी डांसर फैंस के बीच पॉपुलर हुई है. जिनका सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई गाना वायरल हो जाता है. इस लोकप्रियता की लिस्ट में अंजली चौधरी का भी नाम शामिल है. डांस इंडस्ट्री में इनको कदम रख थोड़ा ही समय हुआ है. लेकिन अपने डांस स्टेप के दम पर इन्होंने थोड़े ही दिन में अपनी लोकप्रियता बना ली है. फैंस उनकी एक झलक देखने के लिए बेताब रहते हैं.
   Follow Us On   follow Us on
Dance Video: अंजली चौधरी ने तगड़े डांस स्टेप पर बूढ़े भी लगे नाचने, भीड़ हुई खुश

Haryanvi Dance: हरियाणा में डांस प्रोग्राम और रागिनी कार्यक्रम बड़े पैमाने पर देखने को मिलते हैं और ऐसे कार्यक्रमों में अंजली चौधरी (Anjali Choudhary ke dance video) का डंका बजता है. सोशल मीडिया पर उनके आए दिन वीडियो देखने को मिलते हैं. अंजली चौधरी जब भी डांस करने के लिए स्टेज पर पहुंचती है तो प्रोग्राम देखने आई हुई भीड़ द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उनका स्वागत किया जाता है. अपने अच्छे डांस के दम पर इन्होंने लाखों लोगों में से अपने फैंस की लिस्ट लंबी बना ली है. जब भी यह डांस करते हुए दिखाई पड़ती है तो फैंस के दिलों की धड़कन तेज हो जाती है. प्रोग्राम में आए हुए युवा बुजुर्ग जवान सभी लोग इनके डांस की तारीफ करते हैं. 

जाट की यारी गीत पर किया डांस

इन दिनों सोशल मीडिया पर अंजली चौधरी का (Anjali Choudhary Haryanvi dance video) एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें अंजली चौधरी एक गीत के बोल जाट की यारी गाने पर बेहतरीन डांस कर रही है. आमतौर पर यह देखने को मिलता है कि अंजली चौधरी का प्रोग्राम जहां भी होता है. देखने के लिए लोग अपने वाहनों पर सवार होकर दूर-दूर से चले आते हैं. ज्यादातर बार अंजली चौधरी (Anjali Choudhary ke dance video) सूट पहन कर ही स्टेज पर परफॉर्म करती है. हर कोई उनकी बेहतरीन अदाकारी और गजब के तुमको का दीवाना है. 

 पुराना वीडियो बार-बार देख रहे लोग

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में अंजली चौधरी शानदार डांस कर रही है. जब भी अंजली चौधरी का कोई गाना यूट्यूब या अन्य किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आता है तो तेजी से उसके व्यूज आने लगते हैं. वायरल हो रहे वीडियो को सोशल मीडिया पर 1 साल पहले रिलीज किया गया था. परंतु ज्यादातर लोग आज भी इस वीडियो को बार-बार देखना पसंद करते हैं. अंजली चौधरी के इस डांस वीडियो पर लाखों में व्यूज आ चुके हैं और यह सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है.