The Chopal

बॉयफ्रेंड की शादी कहीं दूसरी जगह हुई तो लड़की थाने में पहुंच गई, फिर SHO ने किया यह काम

औरंगाबाद जिले के थाना ओबरा क्षेत्र में एक प्रेमी की शादी कहीं और फिक्स होने की वजह से लड़की सीधे थाने पहुंच गई. जहां युवती ने पुलिस के सामने अपने रिश्ते को लेकर खुलासा किया जिसके बाद वहां पुलिस लड़के बुलाकर दोनों की शुक्रवार को शादी करवा दी. नवादा जिले की रहने वाली सीमा गुरुवार
   Follow Us On   follow Us on
बॉयफ्रेंड की शादी कहीं दूसरी जगह हुई तो लड़की थाने में पहुंच गई, फिर SHO ने किया यह काम

औरंगाबाद जिले के थाना ओबरा क्षेत्र में एक प्रेमी की शादी कहीं और फिक्स होने की वजह से लड़की सीधे थाने पहुंच गई. जहां युवती ने पुलिस के सामने अपने रिश्ते को लेकर खुलासा किया जिसके बाद वहां पुलिस लड़के बुलाकर दोनों की शुक्रवार को शादी करवा दी. नवादा जिले की रहने वाली सीमा गुरुवार की दोपहर थाने में अपने रिश्तेदार के साथ पहुंच गई थी. जहां उसने प्रशिक्षु थानाध्यक्ष के सामने अपने लव अफेयर को लेकर खुलासा किया.

बॉयफ्रेंड की शादी कहीं दूसरी जगह हुई तो लड़की थाने में पहुंच गई, फिर SHO ने किया यह कामनवादा की गोदापुर निवासी सीमा ने बताया कि ओबरा के मदन राम के पुत्र अजय कुमार उर्फ पप्पू से उसका 2 साल से अफेयर चल रहा है. परंतु लड़के के घर वाले उसकी शादी 6 महीने पहले कहीं दूसरी जगह तय कर रहे थे.

जानकारी के मुताबिक लड़की ने अपनी शिकायत में कहा कि हम दोनों 2 साल से संबंध में हैं और कुछ दिन पहले राजगीर के मंदिर में दोनों ने शादी भी की थी जिसके बाद कुछ दिन साथ भी रहे. जांच करने पर पुलिस को ये सभी बातें सही मिली. जिसके बाद थानाध्यक्ष ने दोनों के बालिग होने की वजह से सहयोग की बात कही.

मामले में एक्शन लेते हुए थानाध्यक्ष ने लड़के पक्ष को बुलाया. परंतु वो शादी के लिए तैयार नहीं हुए, वहीं लड़का भी किसी काम से घर से बाहर था. जिसके बाद पुलिस ने दूसरे दिन इलाके के एक समाजसेवी के साथ एक बैठक रखी. जिसके बाद बात बन पाई. दोनों पक्षों की सहमति के बाद ओबरा देवी मंदिर में थानाध्यक्ष ज्योति शंकर की पहल पर शादी संपन्न कराई गई. जानकारी के मुताबिक लड़की लड़के के मौसेरा भाई की साली है. थानाध्यक्ष ज्योति शंकर ने कहा कि दोनों परिवारों की मर्जी से शादी संपन्न हुई है.

रास्ता भूल भारत बॉर्डर में घुस आया पाकिस्तान का 8 वर्षीय बच्चा, BSF ने खाना खिलाकर वापस भेजा

News Hub