The Chopal

छैल छबीला बलमा मेरा गाने पर Sunita Baby ने लगाए ठुमके, बेबाक डांस हुआ वायरल

Sunita Baby Dance Video: सुनीता बेबी का डांस काफी लोग देखना पसंद करते हैं. उनके डांस के प्रति फैंस की दीवानगी इतनी ज्यादा है कि जैसे ही गाना आता है तो वह तुरंत धड़ाधड़ देखना शुरू कर देते हैं. उनके बेबाक डांसिंग स्टाइल को लोग जमकर इंजॉय करते हैं. कई ऐसे प्रोग्राम में देखा गया है कि सुनीता बेबी का डांस (haryanvi dancer Sunita baby) देखकर फैंस की दिलों की धड़कन नहीं सातवें आसमान पर पहुंच जाती है.
   Follow Us On   follow Us on
छैल छबीला बलमा मेरा गाने पर Sunita Baby ने लगाए ठुमके, बेबाक डांस हुआ वायरल

Thechopal ( Haryanvi Song) आज के समय में सुनीता बेबी एक बेहतरीन अदाकारा है. जो अपने डांस से फैंस का मन मोह लेती है. हरियाणा में कई ऐसे डांसर हैं जिन्होंने इस इंडस्ट्री में धमाल मचाया हुआ है लेकिन इस लिस्ट में सुनीता बेबी (Sunita baby ka dance) का भी नाम शामिल है. इनके वीडियो अक्सर यूट्यूब पर आप देख सकते हैं या फिर इनके जहां भी प्रोग्राम होते हैं वहां इन्हें डांस करते हुए देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर उनके काफी वीडियो आते हैं जो जमकर वायरल भी होते हैं. इनकी सुंदरता को देखकर फैंस अपना होश खो बैठते हैं. इनके बेबाक डांस का हर कोई दीवाना बना हुआ है. आए दिन कोई ना कोई वीडियो इनका सोशल मीडिया पर वायरल होता हुआ देखा जा सकता है.

छैल छबीला बलमा मेरा गाने पर किया डांस

आए दिन सोशल मीडिया पर सुनीता बेबी (Sunita baby ke viral dance video) के डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल होता दिख जाता है। इन दिनों भी कुछ ऐसा ही हुआ है। सुनीता बेबी का एक पुराना डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। फैंस इनके डांस को देख क्रेजी हो जाते हैं। वायरल हो रहे डांस वीडियो में सुनीता बेबी 'रामा दुहाई' (Rama Duhai song) गाने पर काफी गदर डांस कर रही है। वहीं डांस के बीच लग रहे इनके ठुमके भी काफी मदमस्त है। फैंस इनके डांस को देख मदहोश हो रहे हैं। 

34 लाख व्यूज मिले

सुनीता बेबी का ये वायरल डांस वीडियो (Sunita baby ke purane dance video) काफी पुराना हैं। इस डांस वीडियो को यूट्यूब पर आज से 3 साल पहले रिलीज किया गया था। 3 साल पुराना होने के बावजूद भी इस डांस वीडियो में वहीं ताजगी बरकरार है जो इतने साल पहले थी। इस डांस वीडियो (Sunita baby Stage dance) पर अभी तक 34 लाख व्यूज आ चुके हैं। वहीं इन व्यूज का सिलसिला लगातार बढ़ता चला जा रहा है। फैंस इनके डांस और ठुमकों को देख क्रेजी हो रहे हैं। इनके मदमस्त ठुमके और गजब की अदाकारी देख फैंस आहें भर रहे हैं।