The Chopal

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर की होगी कांग्रेस में वापसी:- सूत्र

   Follow Us On   follow Us on
Prashant kishore
The Chopal
दिल्ली| चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर के नाम से हर कोई भली भांति परिचित हैं यह वह नाम है जिसका जिक्र राजनीति में रुचि रखने वाले हर व्यक्ति की जुबान पर रहता है। अब इस बीच यह गुजरात मे होने वाले विधानसभा चुनाव पर काम करने हेतु कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के पहुँच गए हैं। कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले साल कांग्रेस और इनके बीच हुई बातचीत के दौरान दोनों के रास्ते अलग हो गए थे और प्रशांत किशोर ने तृणमूल कांग्रेस के लिए काम करना आरंभ कर दिया था। 
सूत्रों के मुताबिक प्रशांत किशोर ने कांग्रेस के लिए सिर्फ गुजरात चुनाव में काम करने की पेशकश की है। वही कांग्रेस ने अब तक इनके प्रस्ताव पर हामी नहीं भरी है। बता दें यह बात गुजरात कांग्रेस नेताओं के साथ राहुल गांधी की बैठक के दौरान भी सामने आई थी । 
बता दें गुजरात कांग्रेस के कई नेताओं ने प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने पर खुशी जाहिर की है लेकिन इनकी कांग्रेस में वापसी पर मुहर राहुल गांधी द्वारा लगाई जाएगी। हालांकि प्रशांत किशोर के करीबियों ने इस बात का खंडन किया है। जानकारी के लिए बता दें अभी हाल ही में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पार्टी लगातार खुद को मजबूत करने का प्रयास कर रही है और कुछ वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में राजनीतिक में अपनी धमक बनाना चाहती है।